Breaking News

खबर हरदा से : कमल युवा खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ कल...

खबर हरदा से : कमल युवा खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ कल...

कमल स्पोट्स क्लब हरदा के अध्यक्ष संदीप पटेल ने कहा मार्च पास्ट के दौरान खिलाड़ियों पर की जाएगी पुष्प वर्षा


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपयी के जन्मदिन सुशासन दिवस से हरदा में कमल युवा खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ कल प्रारंभ होगा। स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी तक चलने वाले इस आयोजन में करीब ढाई हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कोरोना काल के बाद हो रहे खेलों के इस महाकुंभ में शामिल खिलाड़ियों पर नागरिक मार्च पास्ट के दौरान पुष्प वर्षा करेंगे।

खेल महोत्सव खेलने ओर सीखने का अवसर - संदीप पटेल

नेहरू स्टेडियम हरदा में कमल स्पोट्स क्लब हरदा के अध्यक्ष संदीप पटेल ने पत्रकारवार्ता संबोधित करते हुये कहा यह खेल महोत्सव खेलने और सीखने का अवसर होगा। उन्होंने बताया कि कमल स्पोट्स क्लब हरदा एवं जिला ओलंपिक एसोसिएशन हरदा में होने वाले 28 खेल यहां जिला स्तर पर आयोजित हो रहे हैं, जिसमें ओलंपिक नियमों और मापदंडों के अनुसार बच्चों को खेल खिलाए जाएगे ।

उत्कृष्ट खिलाड़ियों की आगे भी हर सम्भव मदद की जायेगी

इस उत्सव में जिले के उत्कृष्ट खिलाडियों कि पहचान होगी, विजेता टीमों को पुरुस्कृत किया जायेगा। साथ ही उत्कृष्ट खिलाडी पहचान कर आगे ओर खेलने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा । आवश्यकता पडी तो उन्हें उचित कोच से कोचिंग कराई जाएगी।

25 दिसंबर 2021 को शहर में जिले के खिलाडियों के द्वारा मार्च पास्ट निकाला जायेगा जो नारमदेव धर्मशाला खेडीपुरा से चलकर शहर के घंटाघर, चाडंक चौराह, गणेश मंदिर टांक चौराहा, डूडी निवास, महाराणा प्रताप प्रतिमा के सामने से होकर स्टेडियम में पहुंचेगी। कमल स्पोट्स क्लब के अध्यक्ष संदीप पटेल ने नगर के नागरिकों, समाज सेवियों, सामाजिक संस्थाओं से हरदा जिले के नागरिकों से मार्च पास्ट में शामिल होने वाले खिलाडियों के प्रोत्सान हेतू उनका पुष्प वर्षा से स्वागत करने का आग्रह किया है।

स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा


मार्च पास्ट के पश्चात स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न स्कुलो के सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। संदीप पटेल ने इस आयोजन में सभी नागरिकों और जिलेवासियों को सहपरिवार पधारने का आग्रह किया हैं।

उद्घाटन के पश्चात 26 दिसंबर को हैण्डबॉल, फुटबॉल, व्हालीबॉल, 1 जनवरी को रस्साकसी का आफिशियल मैंच आयोजित किया जाएगा। 2 जनवरी फुटबॉल बालिका, टेबल टेनिस, खो खो, बैडमिन्टन, कबड्डी आयोजित किया जाएगा। 5 जनवरी से एथेलेटिकक्स 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर लम्बी कुद गोला, भाला, और चकरी फेक आयोजित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं