Breaking News

रेत निकालने की मशीन की जप्त प्रशासन ने, थम नहीं रहा अवैध खनन का कार्य

रेत निकालने की मशीन की जप्त प्रशासन ने, थम नहीं रहा अवैध खनन का कार्य


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : रेत माफियाओं पर प्रतिदिन प्रशासन की कार्यवाही के बावजूद रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है। आज फिर प्रशासन ओर खनिज विभाग के संयुक्त दल ने अचानक की छापेमारी में अवैध रेत खनन मशीन लगी नाव जप्त की है।

प्रभारी अधिकारी, (खनिज शाखा) जिला हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर कलेक्टर, हरदा के प्राप्त निर्देशानुसार आज 08.12.2021 को 01:40 बजे दोपहर में थाना प्रभारी, हंडिया एवं खनिज शाखा हरदा से प्रखनि सर्वेयर, हल्का पटवारी, कोटवार एवं सरपंच ग्राम सुरजना की उपस्थिमि में ग्राम सुरजना तह हंडिया (नर्मदा नदी) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नर्मदा नदी से रेत निकालने वाली नाव पर लगी इंजन मशीन (सक्शन मशीन) परमएजेन्सी ग्राम चिचली तह०खातेगांव जिला देवास से जप्त करने के उपरांत पुलिस थाना हंड़िया की अभिरक्षा में रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं