Breaking News

कलेक्टर ने दी मुलाजिमों को धमकी फांसी पर टांग दूंगा, वीडियो वायरल

कलेक्टर ने दी मुलाजिमों को धमकी फांसी पर टांग दूंगा, वीडियो वायरल

लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : सरकार की गुडबुक (good book) में बने रहने के चक्कर में आलाधिकारी अपने मताहतों पर सख्ती बरत रहे है। कहीं किसी मामले को लेकर सरकार नाराज ना हो जाये इसलिए हर टारगेट को कैसे भी हो पूरा करने के लिए प्रताड़ना का दौर हर स्तर पर चल रहा है। ताजा मामले में कोरोना टीका का टारगेट पूरा करने के लिए कलेक्टर ने अफसरों को धमकाते हुए फांस पर टांगने की धमकी दे डाली। 
मामला ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का है जिनकी फिसली जुबान सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में कलेक्टर सिंह ने एक मीटिंग में खुलेआम कहा कि अगर एक भी टीका छूटा तो फांसी पर टांग दूंगा। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि आज कितनी तारीख है तो सामने वाले कर्मचारी ने बताया कि 14 दिसंबर है। इस पर कलेक्टर सिंह ने कहा कि 4 दिन हो गया और मुझे एक भी दिन डिले बर्दाश्त नहीं है। अगर 1 दिन लेट हुआ तो मैं फांसी पर टांग दूंगा। सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि अगर किसी ने टीका नहीं लगाया तो क्या आपने एसडीएम से शिकायत की ? एसडीएम के यहां धरने पर बैठे। कलेक्टर ने कहा कि मुझे हर हाल में हर आदमी का टीका लगा होना चाहिए, चाहे इसके लिए आप सामने वाले के घर में जाओ, दफ्तर में जाओ, घर में धरना देकर बैठो लेकिन टीका लगा होना चाहिए। कलेक्टर बाद में यह भी बोले कि उन्हें टीकाकरण से वंचित लोगों की सूची से मतलब है। हर आदमी को टीका लगवाना जरूरी है।

कोई टिप्पणी नहीं