Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बालात्कार सहित अन्य मामलों के फरार स्थाई वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

बालात्कार सहित अन्य मामलों के फरार स्थाई वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी (संदीप अग्रवाल) : पुलिस द्वारा की जा रही धरपकड़ की कार्यवाही ओर सक्रियता के चलते टिमरनी पुलिस ने आज बालात्कार सहित अन्य मामलों के फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमान व एसडीओपी टिमरनी सुश्री सोनम झरबड़े के निर्देशन में चलाये जा रहे स्थाई गिरफ्तारी वारंट तामीली अभियान मे थाना टिमरनी के अपराध क्रमांक 217/13 धारा 363,366,376(2) भादवि, 3(1)(12), 3(2)(5) एससी एसटी एक्ट, 3/4 पाक्सो एक्ट माननीय विशेष न्यायाधीश न्यायालय हरदा के प्रकरण क्रमांक 09/13 में जारी स्थाई फरारी वारंट की आरोपिया रानी शर्मा पति रमेश@राजू उम्र 40 साल निवासी ग्राम जागठा थाना कन्नौद जिला देवास जो कि घटना दिनांक (वर्ष 2013) से फरार थी, को उसके निवास स्थान ग्राम जागठा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है, उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी टिमरनी निरीक्षक सुशील पटेल के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में गठित पुलिस टीम सउनि अशोक रघुवंशी, प्र.आर. चंदनशाह, आरक्षक राकेश पटेल, महिला आर. हीरा पवार, आर. आरक्षक मनोज दोहरे (सायबर शाखा) की विशेष भूमिका रही है।

 इसके साथ ही थाना टिमरनी की गठित दूसरी पुलिस टीम प्र. आर. योगेश पटेल, आरक्षक सूरज सिसोदिया, सैनिक मांगीलाल सोनी द्वारा श्रीमान अंकिता शाही न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी टिमरनी जिला हरदा के प्रकरण क्रमांक 104/17 धारा 294,323,506,34 भादवि में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंट के आरोपी बारंटी रोहित पिता संजीत कैथबास निवासी पासी मोहल्ला टिमरनी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर विशेष भूमिका निभाई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ