Breaking News

खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल ने खेली फुटबाल

खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल ने खेली फुटबाल

मंगलवार को बालकों की फुटबॉल खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। कृषि मंत्री कमल पटेल की उपस्थिति में आज नेहरू स्टेडियम हरदा में कमल खेल महोत्सव के तीसरे दिन बालक फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच खेले गए। ओलंपिक संघ के जिलाध्यक्ष संदीप पटेल ने बताया की हरदा जिला प्रतिभाओं से भरा हुआ है। सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे है । उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य हरदा जिले के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चयनित कर उन्हे सभी सुविधाओं के साथ प्रशिक्षित करना है। संदीप पटेल ने सभी जिलेवासियो से कमल खेल महोत्सव में शामिल होकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। मंत्री श्री पटेल ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान खिलाड़ियों के आग्रह करने पर मंत्री उन्होंने फुटबाल खेल कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। पहला मैच डीएफए हरदा एवं ताज सपोर्टइन हरदा के बीच खेला गया। जिसमें DFA हरदा  ने 4 गोल किए, ताज टीम ने एक भी गोल नहीं कर पाई। दूसरा मैच एन यू एफसी हरदा और एक्सीलेंस स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें एन यू एफसी ने 4-0 से एक्सीलेंस को हराया। मंत्री कमल पटेल द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया।

कोई टिप्पणी नहीं