Breaking News

अपना बूथ सबसे मजबूत के लक्ष्य को लेकर पार्टी की विचारधारा से जनता को अवगत कराए : कमल पटेल

अपना बूथ सबसे मजबूत के लक्ष्य को लेकर पार्टी की विचारधारा से जनता को अवगत कराए : कमल पटेल

भाजपा की बूथ विस्तारक योजना की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व से प्राप्त निर्देशानुसार जनवरी माह में पार्टी के विस्तार एवं 51% मत प्राप्ति के लक्ष्य को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता बूथ पर जाकर काम करेंगे । इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश से नियुक्त संभाग प्रभारी पंकज जोशी, मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ,टिमरनी विधायक संजय शाह, जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र जैन ,महामंत्री देवी सिंह सांखला, सिद्धार्थ पचोरी जिला मीडिया प्रभारी दीपक नेमा, कार्यालय मंत्री बलराम काले सभी दायित्व वान कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक सर्किट हाउस में आयोजित की गई। जिसमें विशेष रूप से बूथ विस्तारक योजना को लेकर जिला मंडल एवं मतदान केंद्र पर कार्य योजना का क्रियान्वयन किस प्रकार किया जाना है, उस पर चर्चा हुई एवं 5 जनवरी को महत्वपूर्ण दायित्व वान कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण संभागीय कार्यालय होशंगाबाद में आयोजित किया जाएगा। इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपना बूथ सबसे मजबूत के लक्ष्य को लेकर पार्टी की विचारधारा सरकार के कार्यों को पहुंचाने एवं जनता के बीच में भाजपा को मजबूत करने पर बल दिया। टिमरनी विधायक संजय साह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सरकार लगातार आदिवासी वर्ग के लिए कार्य कर रही है और उनको मुख्यधारा में लाना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है इसलिए वह विस्तारक योजना हर मतदान केंद्र पर निवास करने वाले नागरिकों को योजनाओं के माध्यम से मजबूत करेगी जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा ने भी अपने विचार रखते हुए संभागीय प्रभारी को विश्वास दिलाया कि प्रदेश नेतृत्व से प्राप्त निर्देश अनुसार भाजपा का कार्यकर्ता पूरी मेहनत एवं लगन से काम करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं