Breaking News

अब मध्यप्रदेश के CM शिवराज के करीबी दिलीप बिल्डकॉन पर CBI रेड

अब मध्यप्रदेश के CM शिवराज के करीबी दिलीप बिल्डकॉन पर CBI रेड

दिल्ली से आई टीम ने भोपाल के दफ्तर पर मारा छापा


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के करीबी दिलीप बिल्डकॉन पर CBI ने कार्यवाही करते हुए रेड मारी है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक अधिकारी को 20 लाख की रिश्वत दिए जाने के मामले में दिलीप बिल्डकॉन पर बड़ी कार्रवाई की है। भोपाल सहित देशभर में नई दिल्ली, बंगलौर, कोचीन, गुडगांव आदि स्थानों पर छापे मारे गए।एनएचएआई के अधिकारी सहित निजी कंपनी के जीएम, ईडी और चार अन्य लोग गिरफ्तार किए गए हैं। सभी ठिकानों पर छापे में करीब चार करोड़ रुपए की वसूली हुई है।

सीबीआई ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक अधिकारी को 20 लाख की रिश्वत दिए जाने के मामले में दिलीप बिल्डकॉन पर बड़ी कार्रवाई की है। भोपाल सहित देशभर में नई दिल्ली, बंगलौर, कोचीन, गुडगांव आदि स्थानों पर छापे मारे गए। 

बताया जाता है कि एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी बंगलौर को 20 लाख रुपए की रिश्वत दिए जाने के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। इसमें मध्य प्रदेश के बड़े औद्योगिक घराने दिलीप बिल्डकॉन पर भी कार्रवाई की गई है. सीबीआई ने भोपाल सहित बंगलौर, नई दिल्ली, कोचीन, गुडगांव में एकसाथ छापे मारे हैं। कंपनी के ईडी, जीएम सहित चार अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई है। अब गिरफ्तार लोगों को अदालत में पेश कर कानुूनी कार्रवाई की जाएगी।

सीबीआई ने नई दिल्ली, बैंगलोर, कोचीन, गुड़गांव, भोपाल आदि स्थानों सहित आरोपियों के परिसरों में तलाशी की है जिसमें लगभग 4 करोड़ रुपये की वसूली हुई।

● इनकी गिरफ्तारी हुई

जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने जिन छह लोगों की गिरफ्तारी की है, उनमेें एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी अकील अहमद, कंपनी के महाप्रबंधक रत्नाकरण साजीलाल, कार्यकारी निदेशक देवेंद्र जैन, सुनील कुमार वर्मा सहित एक निजी व्यक्ति अनुज गुप्ता शामिल हैं। महाप्रबंधक साजीलाल, कार्यकारी निदेशक जैन व वर्मा दिलीप बिल्डकॉन के अधिकारी-कर्मचारी हैं। 

● रिश्वत के लेनदेन पर थी नजर

बताया जाता है कि निर्माण कार्यों से जुड़े मध्य प्रदेश के औद्योगिक घराने दिलीप बिल्डकॉन पर केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कार्रवाई की है। राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े एक अधिकारी से लेन-देन से जुड़ा था यह मामला इसलिए सीबीआई ने योजनाबद्ध ढंग से कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच एजेंसी की कई दिनों से इस मामले पर नजर थी। बड़ी राशि का लेन-देन होने की वजह से जांच एजेंसी को इसमें काफी दिन लग गए। जब दिल्ली में इसे अंजाम दिया गया तो फिर जांच एजेंसी ने भोपाल में कंपनी के ठिकाने पर कार्रवाई की। इसमें संचालकों व अधिकारियों से भी पूछताछ की गई।

● दिलीप बिल्डकॉन देश की बड़ी निर्माण कंपनी

गौरतलब है कि दिलीप बिल्डकॉन देश की बड़ी निर्माण कंपनी है। मध्य प्रदेश के अलावा इसके देशभर में कई राज्यों में सड़क और अन्य प्रोजेक्ट चल रहे हैं। मध्य प्रदेश में भोपाल का मेट्रो प्रोजेक्ट भी इस कंपनी के पास है। दिलीप बिल्डकॉन पर केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई की खबर को जांच एजेंसी ने काफी गुप्त रखा और करीब बारह घंटे बाद इसकी भनक लगी है। इसके बाद दिलीप बिल्डकॉन के निवास पर मीडिया पहुंचना शुरू हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं