Breaking News

पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण पर बवाल

10 करोड़ का मानहानि का नोटिस CM, प्रदेशाध्यक्ष BJP, मंत्री भूपेंद्र को तनखा का...

पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण पर बवाल

लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : वरिष्ठ वकील और कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने ओबीसी आरक्षण मामले में भाजपा द्वारा  लगाए जा रहे आरोप के बाद पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और नगरीय आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है। साथ ही 3 दिन में माफी मांगने की बात कही है। ये नोटिस रविवार देर शाम प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने तन्खा की ओर से भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि इस आरोप से तन्खा की सामाजिक छवि धूमिल हुई है। नगरीय विकास व आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने रविवार को बीजेपी के ओबीसी नेताओं की बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आराेप लगाया कि मामला विवेक तन्खा कोर्ट लेकर गए। यहां विवेक तन्खा ने महाराष्ट्र का उदाहरण दिया था, उसके आधार पर फैसला आया है। इसलिए ओबीसी आरक्षण के रुकने के जिम्मेदार तनखा ही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं