Breaking News

SDM कार्यालय में लोकायुक्त का छापा, 45 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

SDM कार्यालय में लोकायुक्त का छापा, 45 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : क्रेशर संचालन के लिए अनुमति देने के बदले ₹ 100000 की रिश्वत मांगने के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने रायसेन जिले के गैरतगंज एसडीएम कार्यालय में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी मनीष कुमार जेन को गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत कंप्यूटर ऑपरेटर के जरिए ली गई थी और लोकायुक्त पुलिस ने पहली किस्त के ₹ 45000 के साथ गिरफ्तारी की कार्रवाई की है। एसडीएम कार्यालय में इस मामले में कार्यवाही जारी है जबकि एसडीएम की तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

लोकायुक्त पुलिस के अनुसार बुधवार को एसडीएम  गैरतगंज को लोकायुक्त दल भोपाल के द्वारा कार्यवाही करते हुए 45000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।यह पूरी कार्यवाही लोकायुक्त भोपाल के पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में की गई जिसकी शिकायत तनवीर पटेल ने शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि उनके भाई सईद अहमद कुरैशी के ग्राम अगरिया कला में क्रेशर की अनुमति की फ़ाइल कलेक्टर के पास आगे बढाने के लिए अपने कार्यालय के प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर रामनारायण अहिरवार के जरिये 1 लाख रुपये की मांग की जा रही है। इस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 तथा 34, 120 बी आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक मनु व्यास के निर्देश पर डीएसपी संजय शुक्ला के साथ लोकायुक्त दल ने आवेदक तनवीर अहमद के साथ यह कार्यवाही एसडीएम गैरतगंज के कार्यालय में की।आवेदक द्वारा पहली किश्त के 45000 रुपये रामनारायण को दिए गए। रामनारायण ने जैसे ही 45000 रुपये एसडीएम को दिए लोकायुक्त टीम ने दोनों को पकड़ लिया। एसडीएम गैरतगंज के कार्यालय में कार्यवाही जारी है। इसी बीच एसडीएम मनीष कुमार जेनकी तबियत खराब होने से उन्हें शासकीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं