दिव्यांग रामकृष्ण को घिसटने से मिली मुक्ति, कलेक्टर ने दिलाई ट्राइसाइकिल ...
लोकमतचक्र.कॉम।
हरदा : मदद की गुहार लेकर पहुंचे दिव्यांग के चहरे पर खुशियां झलक उठी जब कलेक्टर संजय गुप्ता ने उसकी समस्या का निराकरण करते हुए तत्काल उसे ट्राइसाइकिल दिलवाई...। आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में रामकृष्ण तिवारी ने कलेक्टर संजय गुप्ता को बताया कि वह विकलांग है, इसलिये घिसटना पड़ता है। यदि ट्राइसाइकिल मिल जाए तो सम्मान से कहीं भी आना जाना कर सकेगा। कलेक्टर श्री गुप्ता ने तुरन्त उप संचालक सामाजिक न्याय को साईकल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। तुरन्त साईकल मंगवाई गयी और रामकृष्ण को दी गयी। ट्राईसाइकिल पाकर अब रामकृष्ण बहुत खुश है। रामकृष्ण ने बताया कि वह अत्यंत गरीब है तथा काली माता मन्दिर के बाहर सड़क पर नारियल बेचकर जीवन यापन करता है। ट्राइसाइकिल मिलने की खुशी रामकृष्ण के चहरे पर देखकर उपस्थित लोगों ने कलेक्टर श्री गुप्ता का हृदय से आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ