Breaking News

बूथ विस्तारक कार्यक्रम के अंतर्गत संभागीय प्रभारी ने की समीक्षा बैठक और कार्यकर्ताओं को दिये मंत्र

बूथ विस्तारक कार्यक्रम के अंतर्गत संभागीय प्रभारी ने की समीक्षा बैठक और कार्यकर्ताओं को दिये मंत्र


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर संगठन पर्व मना रहा है, यह जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने बताया कि मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्रत्येक मतदान केंद्र पर कार्यकर्ताओं का सूचीकरण एवं मोबाइल के माध्यम से डिजिटलाइजेशन करने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज स्थानीय सर्किट हाउस में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नर्मदापुरम संभाग के  प्रभारी पंकज जोशी ने हरदा नगर मंडल के बूथ विस्तारक एवं ऐप विस्तारक के साथ बैठकर वन टू वन  चर्चा की । मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं हरदा विधायक कमल पटेल ने भी कार्यकर्ताओं को फील्ड पर कार्य करते हुए संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया ।


जोशी ने कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहां की बूथ पर जाते समय निम्न कार्य करना है-

1. बूथ के मतदाताओं के हिसाब से हमको समय निर्धारित करते हुए बूथ पर पहुंचना है।

2. प्रत्येक मतदान केंद्र पर लगभग 1000 मतदाताओं पर 30 लोगों की समिति तैयार कर जिसमें कम से कम 30% महिला एवं 20% युवाओं के साथ शेष कार्यकर्ताओं को जोड़ना है.

3. सभी जाति वर्ग के लोगों को समाहित करना है.

4. भौगोलिक क्षेत्र के हिसाब से कार्यकर्ताओं को बूथ समिति में स्थान देना है जिससे बूथ का हर क्षेत्र समिति में आ जाए ।

5. सभी आयु वर्ग का समावेश हो ऐसी सूची तैयार करें। 

6.इसी प्रकार पन्ना समिति भी तैयार करना है एक समिति में कम से कम एक पन्ना प्रमुख और दो से तीन कार्यकर्ताओं को जोड़ना है.

7. की वोटर्स जो प्रभावशाली व्यक्ति होते हैं उन को अनिवार्य रूप से शामिल करना है.

8. मोबाइल एप्लीकेशन पर फोटो और और ओटीपी के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं का सत्यापन कराना है।

9. बूथ की समिति को जिम्मेदार बनाते हुए कार्य विभाजन करना है।

10. वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से सतत संपर्क करते हुए मार्गदर्शन प्राप्त करना है।

11. प्रधानमंत्री जी की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रभारी नियुक्त करना है ।

12. मुख्यमंत्री जी की योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं प्रभाव हेतु प्रभारी नियुक्त करना है .

13. हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के कार्यों का प्रचार का प्रभारी नियुक्त करना है .

14. भाजपा को सर्व स्पर्शी एवं सर्वव्यापी बनाना है ।

15. बूथ पर होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने हेतु प्रभारी बनाना है.

16. नव मतदाताओं से संपर्क करना है उनके नाम जुड़वाना है उसके लिए प्रभारी नियुक्त करना है

17. बूथ पर प्रतिमाह मन की बात का प्रभारी बनाते हुए प्रभारी आयोजन करना है।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ,मंडल के बूथ विस्तारक प्रभारी राधेश्याम गौर, जिले के उपाध्यक्ष मनिल शर्मा, वरिष्ठ नेता अशोक जैन, उपाध्यक्ष प्रदीप गौर विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि उदय सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष विनोद गुर्जर ,महामंत्री अजय शर्मा सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं