Breaking News

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जनपद सीईओ का रिश्वत लेने का वीडियो, संभागायुक्त ने किया सस्पेंड

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जनपद सीईओ का रिश्वत लेने का वीडियो, संभागायुक्त ने किया सस्पेंड

भोपाल : कमिश्नर भोपाल संभाग गुलशन बामरा ने सीहोर जिले के जनपद पंचायत, आष्टा के जनपद सीईओ डीएन पटेल को तत्काल पद से निलंबित कर दिया है। जनपद सीईओ का निलंबन पंचायत के काम के बदले रिश्वत लेने के मामले में किया गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।

भोपाल संभाग आयुक्त के संज्ञान में सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो आया था जिसमें कार्यालयीन कक्ष में बैठे रहने के दौरान सीईओ पटेल कथित रूप से काम की मंजूरी के लिए साढ़े सात हजार रुपये अपने टेबल के ड्रावर में रखवा रहे थे। कमिश्नर भोपाल गुलशन बामरा ने इस कृत्य को पद आचरण के विरुद्ध मानते हुए मानते हुए जनपद पंचायत आष्टा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीएन पटेल को मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला पंचायत, विदिशा किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं