Breaking News

संभाग के स्नातक बच्चों को प्रशासनिक पदों के लिए परीक्षा की आनलाइन तैयारी करवायेंगे संभागायुक्त

संभाग के स्नातक बच्चों को प्रशासनिक पदों के लिए परीक्षा की आनलाइन तैयारी करवायेंगे संभागायुक्त

पीएससी परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग में आवेदन के लिए संभागायुक्त ने की अपील


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : आयुक्त नर्मदापुरम संभाग श्री माल सिंह द्वारा बताया गया है कि वे संभाग के स्नातक बच्चों को प्रशासनिक पदों पर देखना चाहते हैं। आर्थिक रूप से सक्षम न होने, समय अभाव एवं दूरी के कारण बहुत से प्रतिभाशाली स्रातक बच्चे बड़े शहरों में इस हेतु कोचिंग के लिए नहीं जा पाते हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए विचार किया गया है कि सभी वर्गों के ऐसे बच्चों को संभाग स्तर से घर बैठे ऑनलाइन निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाए। इस हेतु कार्य योजना बनाई गई है। कॉलेज के प्राध्यापक, अधिकारीगण, अन्य इच्छुक व्यक्ति कोचिंग प्रदान करने के कार्यक्रम में जोड़ा जा रहा। ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु संभागीय मुख्यालय होशंगाबाद में एक प्रसारण स्टूडियो भी तैयार किया जा रहा है। कोचिंग का समय प्रातः 11:00 से अपरान्ह 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। सप्ताह के एक दिन साप्ताहिक अवकाश होगा। संभाग के कम से कम स्रातक बच्चों से अपील है कि वे मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करते हुए, निशुल्क निशुल्क कोचिंग के लिए भी आवेदन करें। कोचिंग लेने के इच्छुक कोरे कागज पर नाम, पिता का नाम, वर्ग, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल और हस्ताक्षर सहित om पर ईमेल 18 जनवरी 2022 तक मोबाइल नम्बर 7772859301 पर वाट्सअप द्वारा या ईमेल एड्रेस petcnmd2022@gmail.c कर सकते हैं।

संभागायुक्त श्री माल सिंह नें इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपनी नि:शुल्क सेवाएं देने के इच्छुक वर्तमान में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त अधिकारीगण, प्राध्यापक, शिक्षक और आम सम्मानित व्यक्तियों से भी सहमति और सहयोग की अपील की गईं है। इस कार्य हेतु इच्छुक व्यक्ति भी उपरोक्त उल्लेखित मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस पर अपनी सहमति 18 जनवरी तक प्रदान करने का अनुरोध किया गया है। ऐसे इच्छुक व्यक्तियों के साथ 19 जनवरी 2022 को दोपहर 1 बजे बैठक आयोजित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी जाएगी एवं चर्चा की जाएगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए किसी भी व्यक्ति से सुझाव भी आमंत्रित हैं।

6 टिप्‍पणियां: