Breaking News

सकारात्मक सुझाव : रेलवे अंडर ब्रिज के रास्ते से भी अतिक्रमण हटवायें प्रशासन, जनता को होगी सुविधा

सकारात्मक सुझाव : रेलवे अंडर ब्रिज के रास्ते से भी अतिक्रमण हटवायें प्रशासन, जनता को होगी सुविधा

रेलवे फाटक से अतिक्रमण हटाने का आदेश करने पर कलेक्टर का किया आभार व्यक्त


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : नगर में रेलवे ओवरब्रिज नहीं होने के कारण तथा रेलवे डबल फाटक क्षेत्र में सड़कों पर अतिक्रमण की वजह से होने वाली समस्या को देखते हुए कलेक्टर हरदा द्वारा मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण हटाने आदेश देने पर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ संजय कमल चंद जैन ने कलेक्टर हरदा श्री संजय गुप्ता को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।

श्री पाटनी ने कहा कि रेलवे डबल फाटक के आसपास के अतिक्रमण हटाने की मुहिम यदि बिना किसी दबाव ओर रोकटोक के जारी रही तो जनता को बहुत फायदा होगा साथ ही घंटों के जाम से निजात मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि अंडर ब्रिज, ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु भी कलेक्टर महोदय पहल करें एवं जो अंडर ब्रिज छोटी गाड़ियों के लिए वर्तमान में टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर के लिए है, उस मार्ग के अतिक्रमण को भी हटाने का कष्ट करें । श्री पाटनी का कहना है कि उस मार्ग को भी अगर हम हाईलाइट करते हैं तो 30 से 40% ट्राफिक उस मार्ग से कन्वर्ट हो जाएगा। उक्त मार्ग जिन मोहल्लों से निकलता है उसमें अतिक्रमण बहुत है एवं न्यूसेंस भी रहता है, अगर उस मार्ग पर भी होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी लगा दे और मार्ग चालू कर देवें  तो हमें बड़ी सफलता मिलेगी अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में। उन्होंने कहा कि इसे अगर हम लागू करते हैं तो खंडवा एवं इंदौर की ओर जाने वाले छोटे बाहर बिना अवरोध के से निकल जाएंगे। शहर की जनता को भी फायदा होगा। आये दिन लगने वाले जाम से उक्त मार्ग पर पाल्यूशन काफी अधिक होता है जिससे वहां के निवासियों को भी परेशानी है और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं