Breaking News

कोरोना: मास्क न लगाने वालों पर बढ़ेगा जुर्माना, प्रोटोकॉल उल्लंघन पर खुली जेल भेजने की तैयारी

कोरोना: मास्क न लगाने वालों पर बढ़ेगा जुर्माना, प्रोटोकॉल उल्लंघन पर खुली जेल भेजने की तैयारी

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया जा रहा है। मास्क न लगाने वालों से वसूले जाने वाले जुर्माने की राशि बढ़ाए जाने और ऐसे लोगों को खुली जेल में रखने पर भी विचार चल रहा है लेकिन गृह विभाग का अभी तक लॉक डाउन करने और बाजार बंद करने को लेकर कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। इसलिए लोगों का यह भ्रम दूर करना जरूरी है कि बाजार बंद करने की तैयारी है। लोगों से अनुरोध है कि वे कोरोना बम बनकर न घूमें।


मंत्री मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद रोज कोरोना के संक्रमण और अन्य उपायों की समीक्षा कर रहे हैं। सीएम ने बुधवार को समीक्षा के दौरान कुछ प्रतिबंध तय किए हैं, वे लागू किए गए हैं। शादी, अंतिम संस्कार में लोगों की संख्या तय करने, नाइट कर्फ्यू के आदेश जारी हुए हैं। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कल 70 हजार से अधिक सेंपल लिए गए हैं और 1037 नए प्रकरण सामने आए हैं। 102 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। मंत्री मिश्रा ने कहा कि सब्जी मंडी में आने वालों से मास्क लगवाया जाएगा। यहां मास्क नहीं लगाने की शिकायतों के मद्देनजर इस पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भीड़ भरे सभी आयोजनों पर रोक लगाई जाएगी। कोरोना गाइडलाइन के अंतर्गत बाकी कार्यक्रम होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं