Breaking News

राशन वितरण में गड़बड़ी पर जिला आपूर्ति अधिकारी और फूड इंस्पेक्टर को सीएम ने किया सस्पेंड

राशन वितरण में गड़बड़ी पर जिला आपूर्ति अधिकारी और फूड इंस्पेक्टर को सीएम ने किया सस्पेंड

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ जिले के जिला आपूर्ति अधिकारी और फूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। इन अधिकारियों के विरुद्ध यह कार्यवाही खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की शिकायत के बाद की गई है। मुख्यमंत्री ने संभागायुक्त गुलशन बामरा और कलेक्टर राजगढ़ को बुलाकर कहा है कि एफआईआर का मतलब खानापूर्ति नहीं एफआईआर का मतलब जेल जाना होना चाहिए। जिन्होंने सरकारी अनाज की कालाबाजारी की है उन्हें किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करा कर कार्यवाही की जाए।
 उन्होंने कहा कि हर महीने की 7 तारीख को अधिकारियों की मौजूदगी में गरीबों को राशन वितरण कराया जाए। इसकी मॉनिटरिंग कमिश्नर भोपाल करेंगे, वितरण का काम कलेक्टर की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री चौहान को राजगढ़ जिले के कालीपीठ राशन वितरण केंद्र में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी जिसके बाद सीएम ने किसानों की सभा को संबोधित करने के दौरान दोनों ही अधिकारियों को सस्पेंड करने का ऐलान किया। किसानों की ओले से हुई फसल नुकसान का निरीक्षण करने के बाद सीएम चौहान ने कहा कि उन्होंने खुद देखा है कि सरसों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है।मसूर और अन्य फसलों व पशुओं को भी नुकसान पहुंचा है। इसलिए कलेक्टर उदारता के साथ फसलों के नुकसान का सर्वे कराएं और पंचायतों में इसकी सूची चस्पा की जाए ताकि अगर किसी का नाम रह गया है तो उसकी आपत्ति के बाद दोबारा सर्वे कराकर नाम जोड़ा जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 प्रतिशत नुकसान होने पर ₹ 30000 के हिसाब से राहत राशि दी जाएगी। इसके अलावा फसल बीमा योजना के अंतर्गत भी 25% की राशि का भुगतान क्लेम सेटेलमेंट के पहले ही किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल की फसल बीमा की राशि मंजूर हो गई है और जनवरी में ही उसका वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री आज विदिशा जिले के लटेरी में भी ओले के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अगर किसी किसान ने लोन लिया होगा तो ऋण वसूली को स्थगित कर अल्पकालीन ऋण को मध्यमकालीन ऋण में बदल दिया जायेगा और कर्ज का एक साल का ब्याज भी हम भरवायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं