Breaking News

रात में पीटे, दिन में तीन हजार की रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक गिरफ्तार

रात में पीटे, दिन में तीन हजार की रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक गिरफ्तार


लोकमतचक्र.कॉम।

सतना। एक प्रधान आरक्षक की रिश्वतखोरी के चलते पुलिस की खाकी वर्दी हुई दागदार...। लोकायुक्त की टीम ने  जिले के रामनगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामसुरेश यादव को तीन हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। प्रधान आरक्षक रामसुरेश यादव ने एफआईआर दर्ज न करने की एवज में मांगा थी 10 हजार रूपयों की रिश्वत जिसमें 8 हजार रूपये में तय हुआ था सौदा, सौदेबाजी तय होने पर प्रधान आरक्षक के द्वारा शिकायकर्ता से 5 हजार प्राप्त कर लिये थे तथा शेष 3 हजार की रिश्वत लेकर फरयादी को बुलाया था। गौरतलब है कि रिश्वत लेते पकड़े गए प्रधान आरक्षक रामसुरेश यादव कल चोरी और लूट के संदेही को पकड़ने गई टीम में शामिल था। उक्त मामले में पुलिसकर्मीयों पर संदेही ने हमला कर घायल कर दिया था, जिसमें घायल होने पर अस्पताल में इलाज कराने के बाद फरियादी को 3 हज़ार लेकर मिलने के लिए रात को बुलाया था।

कोई टिप्पणी नहीं