Breaking News

SDM ने गुमा दी मुआवजे की फाइल, CM ने किया सस्पेंड फिर भी किसान को मुआवजा नहीं

SDM ने गुमा दी मुआवजे की फाइल, CM ने किया सस्पेंड फिर भी किसान को मुआवजा नहीं

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : प्रदेश में जीरो टालरेंस के सरकार के दावों की हवा निकालने का कोई मौका अधिकारी नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला अनूपपुर जिले में भू अर्जन का मुआवजा नहीं देने के रूप में सामने आया है। इस जिले के कोतमा राजस्व अनुविभाग में बनाई गई बायपास सड़क के लिए किए गए भू अर्जन के बाद पूरे मामले की फाइल गुमा दी गई और अब किसान अपनी जमीन छिन जाने से मुआवजे के लिए भटक रहे हैं। यह मामला सीएम के संज्ञान में लाए जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में जिम्मेदार रहे तत्कालीन कोतमा एसडीएम मिलिंद नागदेवे को सस्पेंड कर दिया है। इसके बावजूद किसानों की समस्या जस की तस है, उन्हें मुआवजा अभी तक नहीं मिला है।


बताया गया कि कोतमा राजस्व अनुविभाग में कल्याणपुर से मनमारी गांव के बीच बनाए गए बायपास मार्ग के लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया था। इस मामले में अधिकांश किसानों का मुआवजा वितरित हो गया लेकिन ज्ञान सिंह समेत आधा दर्जन किसान इस मुआवजे से वंचित रह गए। इन किसानों को क्रय नीति के अंतर्गत मुआवजा दिया जाना था जिसके लिए मुआवजा भी स्वीकृत हुआ था लेकिन मुआवजा नहीं मिला और इससे संबंधित फाइल अफसरों ने गुमा दी। 2018-19 में हुए अधिग्रहण के मामले में जब मुआवजा नहीं मिला तो किसानों ने समाधान आन लाइन में शिकायत की और मंगलवार को यह मामला सीएम के सामने आ गया। इसके बाद सीएम ने इस मामले में नाराजगी जताते हुए संबंधित तत्कालीन एसडीएम मिलिंद नागदेवे को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। नागदेवे का तबादला अब अनूपपुर जिले से बाहर हो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं