Breaking News

स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश, पहली से बारहवीं तक 100% उपस्थिति के साथ संचालित किए जाएं विद्यालय

स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश, पहली से बारहवीं तक 100% उपस्थिति के साथ संचालित किए जाएं विद्यालय

लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : राज्य सरकार द्वारा कोरोना की तीसरी लहर के चलते लगाए गए प्रतिबंध समाप्त किए जाने के बाद अब स्कूल शिक्षा विभाग ने सौ फीसदी क्षमता के साथ विद्यालय संचालित करने के आदेश जारी किए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों में पहली से 12वीं तक की कक्षाएं विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ फिर शुरू की जाएं। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। सोमवार से मध्य प्रदेश के स्कूल सभी विद्यार्थियों के लिए खुल जाएंगे। स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों को मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं