Breaking News

तहसीलदार पर पेट्रोल डालने के मामले ने पकड़ा जोर, 24 घण्टे बाद आंदोलन की चेतावनी

तहसीलदार पर पेट्रोल डालने के मामले ने पकड़ा जोर, 24 घण्टे बाद आंदोलन की चेतावनी

लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : अतिक्रमण हटाने नगर पालिका अमले के साथ गये तहसीलदार पचोर के ऊपर भाजपा नेता द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगाने के मामले में अब राजस्व अधिकारी (कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी) संघ सक्रिय हो गया है। कलेक्टर राजगढ़ को संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर कहा है कि तहसीलदार पचोर पर पेट्रोल डालने वाले भगवान सिंह राजपूत और दो अन्य आरोपियों जगदीश, दशरथ के खिलाफ अगर कार्यवाही नहीं की गई और उनके विरुद्ध धारा 307, 326 बी का अपराध दर्ज नहीं किया गया तो कनिष्ठ  प्रशासनिक अधिकारी संघ, नगर पालिका अधिकारी संघ, संयुक्त अधिकारी कर्मचारी मोर्चा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। कलेक्टर को दिए ज्ञापन में थाना प्रभारी पचोर व उपनरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा को तत्काल हटाने की मांग की गई है।
बताया गया कि तहसीलदार राजेश सोरते पचोर में अतिक्रमण के मामले में कार्यवाही के लिए भगवान सिंह राजपूत के घर पहुंचे थे जो बीजेपी के नेता बताए जाते हैं। उनके घर के सामने किए गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन के माध्यम से हटाया जा रहा था तो राजपूत ने इसका विरोध किया। जब तहसीलदार नहीं माने तो वह घर के अंदर गया और वहां पानी की बोतल में पेट्रोल भरकर लाया तथा भीड़ की मौजूदगी में ही तहसीलदार पर डालने लगा। पेट्रोल तहसीलदार के ऊपर भी गिरा और यह देख वह वहां से दूर भागे। 

कोई टिप्पणी नहीं