Breaking News

गेहूँ व चना उपार्जन के लिये सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित की जाएं

गेहूँ व चना उपार्जन के लिये सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित की जाएं

कलेक्टर श्री गर्ग ने अधिकारियों को दिये निर्देश

लोकमतचक्र.कॉम।


हरदा : कलेक्टर ऋषि गर्ग ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गेहूँ व चना उपार्जन के लिए पंजीयन व गेहूँ चना खरीदी के लिए की जाने वाली तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होने बारदाने की उपलब्धता, भंडारण के लिए गोदाम उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होने कहा कि पंजीयन केन्द्रों पर आने वाले किसानों की सहूलियत के लिये सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जाएं तथा पंजीयन कार्य में लगे कर्मचारियों को एनआईसी के माध्यम से आवश्यक प्रशिक्षण दिलाया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में निर्देश दिये कि सभी पंजीयन केन्द्रों पर किसानों को जानकारी देने वाले बैनर लगवाए जाएं। उपार्जित गेहूँ व चना के भण्डारण के लिये वेयरहाउस सूचीबद्ध कर तैयार रखें। बैठक में सहायक पंजीयक सहकारी संस्था श्री वासुदेव भदोरिया ने बताया कि गेहूँ व चना उपार्जन के लिये आने वाले किसानों का आधार नम्बर बैंक खाते से अटैच होना चाहिए साथ ही किसान का मोबाइल नम्बर भी बैंक खाते से लिंक होना चाहिए क्योंकि गेहूँ व चना उपार्जन की राशि सीधे किसानों के खातों में ही जमा की जाएगी। उन्होने बताया कि जिले में अभी तक गेहूँ उपार्जन के लिये 66 स्थान निर्धारित कर लिये गये है। बैठक में उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत, मण्डी सचिव श्री संजिव श्रीवास्तव के अलावा नागरिक आपूर्ति निगम, भारतीय खाद्य निगम, वेयरहाउस कार्पोरेशन के अधिकारी तथा नापतौल निरीक्षक भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं