Breaking News

फसल उपार्जन हेतु पंजीयन में हो रही समस्याओं के निराकरण के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर होगा शिविरों का आयोजन

फसल उपार्जन हेतु पंजीयन में हो रही समस्याओं के निराकरण के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर होगा शिविरों का आयोजन 


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : रबी फसल 2022-23 उपार्जन के लिये पंजीयन में आवश्यक बैंक खाता, मोबाइल नम्बर एवं कृषि भूमि, आधार क्रमांक से लिंक न होने के कारण हो रही समस्याओं के निराकरण के लिये ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 24 फरवरी तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने शिविरों के आयोजन हेतु आदेश जारी किये है। जारी आदेश अनुसार शिविर में कृषकों की समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित बैंक के बैंकिंग करस्पोंडेंट, कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक, ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिव ग्राम पंचायत का दल गठित किया गया है। संबंधित क्षेत्र के पटवारी इस शिविर के प्रभारी होंगे। 

कलेक्टर श्री गर्ग ने प्रत्येक विकासखण्ड को 6 कलस्टर में विभाजित कर, प्रत्येक कलस्टर के लिये एक-एक कलस्टर स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किये है। जारी आदेश अनुसार जनपद पंचायत हरदा में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग एस.एल. जादौन, जिला आयुष अधिकारी अनिल वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी हरदा, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद, पशु चिकित्सा अधिकारी पंकज दुबे, एवं महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा के.आर. उइके को कलस्टर नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। 

 इसी तरह जनपद पंचायत टिमरनी में उपयंत्री हंडिया शाखा नहर संभाग टिमरनी रोहित सोनी, पशु चिकित्सक टिमरनी डॉ. धर्मेन्द्र यादव, वन परिक्षेत्र अधिकारी टी.एल. धुर्वे, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग एफ.के. भिमटे, वन परिक्षेत्र रहटगांव  मुकेश रघुवंशी तथा विकासखण्ड समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द टिमरनी भागवतसिंह कटारे को कलस्टर नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा जनपद पंचायत खिरकिया के लिये मण्डी सचिव कृषि उपज मण्डी हरेन्द्र सिंह सिकरवार, सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हरदा एन.पी. मालवीय, वन परिक्षेत्र अधिकारी मकड़ाई भगवानसिंह वर्मा, सहायक पंजीयक सहकारिता विभाग वासुदेव भदौरिया, परिक्षेत्र अधिकारी परिक्षेत्र हंडिया दुर्गेश विशेन तथा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग विनोद बरकने को कलस्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं