Breaking News

पंचक्रोशी यात्रा ने किया हरदा जिले में प्रवेश, प्रशासनिक अमला व्यवस्था बनाने में जुटा

पंचक्रोशी यात्रा ने किया हरदा जिले में प्रवेश, प्रशासनिक अमला व्यवस्था बनाने में जुटा

टिमरनी के जलोदा से रवाना होकर भमोरी होते हुए पहुंची हंडिया


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : नर्मदा भक्तों की आस्था का प्रतीक पंचक्रोशी यात्रा आज दूसरे दिन हरदा जिले में टिमरनी तहसील के ग्राम जलोदा पहुंची। वहां पर तैनात एस एस सोलंकी संभागीय सेनानी के मार्गदर्शन में एवं मयंक जैन जिला सेनानी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 26 एवं 27 फरवरी 2022 तक नर्मदा पंचकोशी यात्रा में 477 नाव में सवार होकर लगभग 13500 पंचकोशी यात्री देवास जिले के विजल गांव से हरदा जिले के जलोदा घाट पर होमगार्ड /एस डी ई आर एफ के कुल 50 अधिकारी/कर्मचारी/जवानों द्वारा सुरक्षित उतारे गए। उक्त यात्रा जलोदा में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।

जिले का प्रशासनिक अमला श्रृद्धालुओं की सेवा ओर सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुस्तैदी से तैनात रहा। पंचकोशी यात्री जलोदा से अपने अगले पड़ाव हंडिया की ओर कुशलता पूर्वक रवाना होकर दोपहर तक हंडिया पहुंच चुके हैं। यात्रियों की सुविधा ओर व्यवस्था को लेकर अपर कलेक्टर जे.पी. सैय्याम, डिप्टी कलेक्टर श्री बड़ोले, तहसीलदार डॉ अर्चना शर्मा ने विभिन्न घाटों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया ओर आवश्यक निर्देश दिए। यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से प्रशासनिक अमले में पटवारी, आर.आई., पुलिस, होमगार्ड ओर कोटवार, नगर सुरक्षा समिति को नर्मदा घाट पर तैनात किया है जो कि मुस्तैदी से लगा हुआ है ।

कोई टिप्पणी नहीं