Breaking News

रिश्वतखोर TI हुआ गिरफ्तार, थाने में प्रधान आरक्षक और आरक्षक भी ले रहे थे घूस, हुए सस्पेंड

रिश्वतखोर TI हुआ गिरफ्तार, थाने में प्रधान आरक्षक और आरक्षक भी ले रहे थे घूस, हुए सस्पेंड

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : रिश्वतखोरी के मामले में प्रदेश के अन्य जिलों से आगे निकलते रीवा जिले में रविवार को फिर लोकायुक्त पुलिस ने पुलिस इंस्पेक्टर समेत थाने के स्टाफ को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में थाना प्रभारी गोविन्दगढ़ वीरेद्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक जय प्रकाश उर्फ बबुआ सिंह, और आरक्षक राजकुमार सामिल हैं। तीनों ही गोविन्द गढ़ थाने में रिश्वत लेते पकड़े गए हैं। इसकी जानकारी के बाद एसपी नवनीत भसीन ने निरीक्षक समेत प्रधान आरक्षक और आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

 

लोकायुक्त पुलिस रीवा द्वारा की गई कार्यवाही में वाहनों की एंट्री के एवज में 6 हजार की घूस लेते टीआई परिहार समेत उसके स्टाफ के लोग धरे गए हैं। लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्यवाही रामपुर नैकिन तहसील के मढ़ा निवासी मुनीष कुमार सिंह पटेल की शिकायत पर यह कार्यवाही की है। मुनीष कुमार जबलपुर हाईकोर्ट में वकालत करते हैं। ट्रेप करने वाले लोकायुक्त पुलिस की टीम में शामिल सदस्यों में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार व अन्य 20 सदस्य शामिल हैं। रीवा लोकायुक्त एसपी द्वारा एक सप्ताह में कराई गई यह तीसरी ट्रेप की कार्यवाही है।

कोई टिप्पणी नहीं