Breaking News

25 मार्च के पश्चात वेतन, वेतन एरियर, चिकित्सा प्रतिभूति, विद्युत देयक एवं पेंशन के अतिरिक्त कोई देयक स्वीकार नहीं किए जायेंगे

25 मार्च के पश्चात वेतन, वेतन एरियर, चिकित्सा प्रतिभूति, विद्युत देयक एवं पेंशन के अतिरिक्त कोई देयक स्वीकार नहीं किए जायेंगे 

भोपाल । कोष एवं लेखा विभाग ग्वालियर के निर्देशानुसार 25 मार्च के पश्चात वेतन, वेतन एरियर, चिकित्सा प्रतिभूति, विद्युत देयक एवं पेंशन के अतिरिक्त कोई देयक स्वीकार नहीं किए जायेंगे। जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी, निर्माण विभाग के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि 25 मार्च तक अपने विभाग में उपलब्ध आवंटन के अधीन देयक कोषालय में प्रस्तुत करें। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी जिला कोषालय ग्वालियर श्री रविन्द्र कुमार शर्मा ने बताया है कि 25 मार्च के पश्चात केवल वेतन, वेतन एरियर, चिकित्सा प्रतिभूति, विद्युत देयक एवं पेंशन के ही देयक लिए जायेंगे। सरकारी बैंकों के कर्मचारी संगठनों द्वारा 28 एवं 29 मार्च को हड़ताल का ऐलान किया गया है। सनद रहे कि इन दिनों में बैंक की सेवाएं प्रभावित रहेंगी।


कोई टिप्पणी नहीं