Breaking News

उचित मूल्य की दुकान नियमित रूप से न खोलने की शिकायत पर कलेक्टर ने 3 सैल्समेन पर लगाया अर्थदण्ड

उचित मूल्य की दुकान नियमित रूप से न खोलने की शिकायत पर कलेक्टर ने 3 सैल्समेन पर लगाया अर्थदण्ड 

लोकमतचक्र.कॉम

हरदा : तहसील अंतर्गत ग्राम धुरगाड़ा, कनारदा, भाटपरेटिया ग्राम की उचित मूल्य की दुकानों के सेल्समेन द्वारा नियमित रूप से दुकान न खोलने की शिकायत गत दिनों कलेक्टर ऋषि गर्ग के भ्रमण के दौरान प्राप्त हुई थी, जिस पर एसडीएम हरदा ने कार्यवाही करते हुए तीन दुकानदारों पर 5-5 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाने के आदेश जारी किये है। 


जारी आदेश अनुसार पीडीएस कंट्रोल आर्डर की कंडिकाओं के अधीन उचित मूल्य दुकान धुरगाड़ा के सैल्समेन जितेन्द्र राजपूत, उचित मूल्य दुकान कनारदा के सैल्समेन दीपक उपाध्याय व भाटपरेटिया की उचित मूल्य दुकान के सैल्समेन इमरान खान पर 5-5 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया है। यह अर्थदण्ड नियमित रूप से उचित मूल्य दुकान नहीं खोले जाने एवं पीओएस मशीन से निकली पर्ची हितग्राहियों को नहीं दिये जाने के कारण लगाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं