Breaking News

भगवान की भक्ति जो करता है पागलों की तरह, भगवान की कृपा बरसती है उन पर बादलों की तरह : बाल ब्रह्मचारी तरूण भैय्या

भगवान की भक्ति जो करता है पागलों की तरह, भगवान की कृपा बरसती है उन पर बादलों की तरह : बाल ब्रह्मचारी तरूण भैय्या

64 रिद्धि-सिद्ध मंत्रों के साथ धर्म गंगा में सरावोर हुए श्रृद्धालु

बड़जात्या परिवार के संयोजन में चल रहे श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान, आनंद यात्रा में चौथे दिन लगी श्रावकों की भीड़

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : भगवान की भक्ति जो करता है पागलों की तरह, भगवान की कृपा बरसती है उन पर बादलों की तरह उक्त उद्गार बाल ब्रह्मचारी तरूण भैय्या इंदौर ने श्री दिगम्बर जैन धर्मशाला में चल रहे श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के चौथे दिन व्यक्त किए।


बाल ब्रह्मचारी तरूण भैय्या ने प्रवचन में कहा कि व्यक्ति को अपनी शक्ति के अनुसार दान करना चाहिए। दूसरों के प्रति मन निर्मल रखना चाहिए। व्यक्ति जैसी भावना करता है, उसका वैसा ही फल उसको मिलता है। भगवान की भक्ति सांसारिक सुख और मोक्ष सुख, दोनों देती है लेकिन हमें भगवान की भक्ति करते समय सांसारिक सुख की कामना नही करनी चाहिए। हमें तो मोक्ष सुख की कामना से भक्ति करनी चाहिए। पुण्य की कमी से मोक्ष नहीं मिला तो सांसारिक सुख तो अपने आप मिल जाएगा। इस दौरान बाल ब्रह्मचारी तरूण भैय्या ने चल रहे श्री सिद्धचक्र मंडल विधान के चौथे दिन 13 मार्च को मंडल विधान पर 64 अर्घ्य समर्पित किए गए।


उक्त जानकारी देते हुए जैन समाज के मंत्री राहुल गंगवाल एवं कोषाध्यक्ष राजीव रपरिया ने बताया कि जैन समाज के आष्टाहनिक व्रत महापर्व अन्तर्गत जैन समाज के बड़जात्या परिवार द्वारा जैन समाज के सहयोग से चल रहे दस दिन के विधान-पूजन मे सम्पूर्ण समाजजनों की भागीदारी से जहां अति उल्लास का माहौल बना हुआ है, वही बच्चो से लेकर बडो तक की भक्ती-प्रभावना देखने योग्य है। आगामी दिनो मे ओर भी आकर्षक व प्रभावी माहोल मे आयोजन अपनी छटा बिखेरेगा। यज्ञनायक अशोक बड़जात्या एवं सौधर्म इंद्र प्रतीक बड़जात्या ने समाजजनों से अपील करते हुए कहा कि आयोजित समस्त कार्यक्रमों मे अपनी अमूल्य सहभागिता प्रदान कर पुण्य लाभ लें।

🛕आज चतुर्थ दिवस दिनांक 13/03/22 की शांतिधारा के पुण्यार्जक🛕

🛕- श्री राजेन्द्र कुमार, गौतम कटनेरा, हरदा

🛕- श्री दीपक, अतिशय जी बड़जात्या, हरदा (मंडला)

🛕- श्री अनिल सोहिता जी नाहर, मंदसौर

🛕- श्री अजीत, सौरभ जी अजमेरा, हरदा

🛕- श्री जिनेन्द्र सरला जी जैन, इंदौर

🛕 श्री मनोज, संध्या जी वेद परिवार, इंदौर

🛕- श्री पूनमचंद, आकाश, अर्पित जी लहरी, हरदा

🛕 श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के पुण्यार्जक बड़जात्या परिवार

आरती के पुण्यार्जक

🛕 श्री सुरेन्द्र, संकल्प, संभव जी कटनेरा, हरदा

🛕 श्री प्रदीप, सानू जी बजाज

🛕 श्री नरेन्द्र जी जैन, इंदौर

🛕 श्री सुशील, वैभव, ऋषभ जी रपरिया, हरदा

🛕श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के पुण्यार्जक श्री अशोक जी, प्रतीक जी, पवित्र जी, राजकुमार जी, सुशीलकुमार जी बड़जात्या परिवार, सहयोगी श्री दिगम्बर जैन समाज हरदा🛕*

कोई टिप्पणी नहीं