Breaking News

कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर चर्चा नहीं, कांग्रेस का सदन से वाक आउट

कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर चर्चा नहीं, कांग्रेस का सदन से वाक आउट

भोपाल : विधानसभा में कांग्रेस ने मंगलवार को कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकार के रवैये के खिलाफ सदन से वाक आउट किया। प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस विधायकों ने इस मामले को सदन के समक्ष उठाया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके विरोध में कांग्रेस ने बहिर्गमन किया है। विधायक पीसी शर्मा समेत अन्य का आरोप था कि सरकार पुरानी पेंशन को लेकर कोई जवाब नहीं दे रही है।

 इसके पहले इस मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लगाया था लेकिन सरकार इस मामले में चर्चा से बच रही है और अनदेखी कर रही है। विधायक शर्मा ने कहा कि भोपाल में स्मार्ट सिटी वाले एरिया में छोटे कारोबारियों को हटा दिया गया लेकिन उनके विस्थापन की कोई कार्ययोजना नहीं है। छोटे दुकानदार इसके विरोध में आंदोलन कर रहे हैं जिसका वे समर्थन करते हैं। विधायक ने कहा कि एक ओर दस हजार देकर रोजगार की बात कही जा रही है और दूसरी ओर रोजगार छीना जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं