Breaking News

बैंक के मैनेजर के घर लोकायुक्त का छापा, ढाई लाख नकदी समेत करोड़ों की संपत्ति मिली

बैंक के मैनेजर के घर लोकायुक्त का छापा, ढाई लाख नकदी समेत करोड़ों की संपत्ति मिली


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने धार जिले के नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक के दो ठिकानों पर आज सुबह छापा डाला है। छापे में करीब दो करोड़ रुपए की अनुपातहीन सम्पत्ति होने का खुलासा हुआ है। छापे की कार्यवाही अभी जारी है।

जानकारी के अनुसार नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक की कुक्षी शाखा के मैनेजर राजाराम शिंदे के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस को किसानों को कर्ज देने और कर्ज चुकाने में अनियमितताओं की शिकायत मिली थी। कई महीनों से लोकायुक्त पुलिस इन शिकायतों की जांच कर रही थी। जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस ने शिंदे को कुक्षी और मनावर स्थिति दो ठिकानों पर एक साथ छापा डाला। खबर लिखे जाने तक छापे में दो मकान के अलावा चार वाहन मिले हैं। बैंक की कुछ पासबुक और जेवर भी मिले हैं। कुछ जमीनों के दस्तावेज भी लोकायुक्त पुलिस को मिले हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं