Breaking News

मोरण गंजाल योजना स्वीकृत होने से हरदा जिला शतप्रतिशत सिंचित होगा-कृषि मंत्री कमल पटेल

मोरण गंजाल योजना स्वीकृत होने से हरदा जिला शतप्रतिशत सिंचित होगा-कृषि मंत्री कमल पटेल

कृषि मंत्री ने सड़क व नल जल योजनाओं सहित निर्माण कार्यो का किया शुभारम्भ


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने बुधवार को हरदा जिले के ग्राम अबगांव कला, हंडिया, भमोरी, गजाखेड़ी, खेड़ीनीमा, कुंजरगांव, रीजगांव, भैरोपुर, भून्नास व अबगांवखुर्द का दौरा कर निर्माण कार्यो का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होने जल जीवन मिशन के तहत बने नल जल योजनाओं का भूमि पूजन व लोकार्पण किया। उन्होने मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित सड़कों का भी भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि कल मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित नर्मदा नियंत्रण बोर्ड की बैठक में मोरण गंजाल सिंचाई परियोजना को स्वीकृति दी गई है, जिससे हरदा जिला शत प्रतिशत सिंचित जिला बन जायेगा। उन्होंने कहा कि इस सिंचाई परियोजना का शीघ्र ही भूमि पूजन कर शुभारंभ किया जाएगा। 

अबगांवकला में 4.39 करोड़ रूपये लागत से बनेगी प्रधानमंत्री सड़क

कृषि मंत्री श्री पटेल ने अबगांवकला में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित होने वाली सड़क का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। लगभग 5.62 किलोमीटर लंबी यह सड़क 4.39 करोड़ रुपए लागत से निर्मित होगी। ग्राम अबगांव कला से  भैरोपुर तक निर्मित होने वाली यह सड़क 5.50 मीटर चौड़ी निर्मित की जाएगी। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि अबगांव कला में सीएम राइज स्कूल स्वीकृत किया गया है। इसके लिए 35 करोड़ रुपए लागत का स्कूल भवन बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूल में प्रयोगशाला और खेल मैदान जैसी सुविधाएं भी रहेंगी तथा उच्च स्तरीय शिक्षक अध्यापन करेंगे। कृषि मंत्री श्री पटेल ने उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता, नशा मुक्ति, जैविक खेती व प्राकृतिक खेती करने के संबंध में संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल को हरदा का गौरव दिवस मनाया जाएगा। 

हंडिया में 13.33 करोड़ रू. लागत की प्रधानमंत्री सड़क का भूमि पूजन कर कार्य का शुभारम्भ किया

कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने ग्राम हंडिया में हंडिया से अबगांव खुर्द के बीच बनने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। यह सड़क 5.50 मीटर चौड़ी तथा 20.45 किलोमीटर लंबी बनाई जाएगी। सड़क की लागत 13.33 करोड़ रुपए है।

कोई टिप्पणी नहीं