Breaking News

पुलिस आरक्षक भर्ती के जांच के आदेश

पुलिस आरक्षक भर्ती के जांच के आदेश, मैप आईटी के सहयोग से होगी जांच

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 में हुई गड़बड़ी के आरोपों के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के निर्देश दिए हैं। गृहमंत्री मिश्रा ने सोमवार को उनके निवास पर इसमें गड़बड़ की शिकायत करने पहुंचे अभ्यर्थियों से चर्चा के बाद जांच के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रिजल्ट सिर्फ एक बार ही आया है। जो रिजल्ट आया है वह बहुत स्पष्ट है। पहले और बाद की बात न करें। यह कूट रचित ही होगा क्योंकि रिजल्ट एक बार जारी हुआ है। इस विषय में अभ्यर्थियों से मुलाकात के बाद उसी समय कर्मचारी चयन बोर्ड के सबसे बड़े अधिकारी से बात की थी और मैप आईटी के सहयोग से जांच के आदेश किए गए हैं। गौरतलब है कि 6 हजार पदों के लिए कराई गई इस परीक्षा में परीक्षा देते समय मिले अंकों और घोषित परिणाम के अंकों को लेकर गड़बड़ी के आरोप अभ्यर्थियों द्वारा लगाए गए हैं। 


पीईबी ने दी थी ट्वीट के जरिये सफाई

इस मामले में पीईबी ने भी कल ट्वीट कर कहा था कि पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 की परीक्षा जनवरी फरवरी 2022 में हुई है। उसका प्रथम चरण का परिणाम भी पुलिस मुख्यालय द्वारा हस्ताक्षरित नियम पुस्तिका के आधार पर 24 मार्च को घोषित कर दिया गया है। पीईबी ने यह भी कहा कि बोर्ड यह आश्वस्त करता है कि परीक्षा नियम पुस्तिका के अनुसार पूर्ण शुचिताके साथ संपन्न कराई गई है और परिणाम भी फेयर और पारदर्शी हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं