Breaking News

कृषि मंत्री कमल पटेल ने महिला दिवस के अवसर पर दी शुभकामनाएं वीडियो कॉल के माध्यम से

कृषि मंत्री कमल पटेल ने महिला दिवस के अवसर पर दी शुभकामनाएं वीडियो कॉल के माध्यम से

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला पंचायत में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर स्वसहायता समूह की महिलाओं को लगभग 70 लाख रूपये के ऋण वितरित किये गये। इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने वीडियो कॉल के माध्यम से उपस्थित महिलाओं को महिला दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी। 


कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये अनेक योजनाएं संचालित की गई है। उन्होने कहा कि प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास के मकान महिलाओं के नाम, उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन तथा बेटियों के लिये लाड़ली लक्ष्मी योजना संचालित की जा रही है, जिससे समाज में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है। उन्होने कहा कि सरकार ने महिलाओं को शासकीय नौकरी के साथ-साथ स्थानीय निकाय व पंचायत राज संस्थाओं में आरक्षण देकर महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षा प्रदान है। कार्यक्रम में लीड बैंक गिरीश तिवारी व जिला प्रबन्धक एनआरएलएम शैलूसिंह चन्देल व राधेश्याम जाट उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं