Breaking News

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराब के विरोध में नए एक्शन में, दुकान में घुसकर पत्थर फेंक तोड़ी शराब बोतल

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराब के विरोध में नए एक्शन में, दुकान में घुसकर पत्थर फेंक तोड़ी शराब बोतल

 भोपाल : शराब बंदी के विरुद्ध अभियान छेड़ते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने रविवार को राजधानी के बरखेड़ा पठानी में एक शराब की दुकान में घुसकर उसमें रखी शराब की बोतलों पर पत्थर फेंका। शराब दुकान के विरोध में स्थानीय नागरिकों के विरोध में मौके पर पहुंचीं उमा भारती ने इसके बाद दुकान में घुसकर पत्थर फेंकने का वीडियो भी ट्वीट किया है। इस मामले में अभी तक पुलिस और आबकारी विभाग ने किसी तरह की शिकायत की जानकारी नहीं होने की बात कही है। 

पूर्व सीएम उमा रविवार को समर्थकों के साथ बरखेड़ा पठानी आजाद नगर पहुंचीं थी। बीएचईएल एरिया में स्थित इस शराब दुकान के पास महिलाओं और समर्थकों का हुजूम एकत्र होने के बाद वे सबको साथ लेकर दुकान के भीतर पहुंची और वहां रखी शराब की बोतलों पर हाथ में लाया हुआ पत्थर फेंककर मारा। बाद में उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि यहाँ मजदूरों की बस्ती में शराब की दुकानों की शृंखला हैं जो कि एक बड़े आहाता में लोगों को शराब परोसते हैं । मजदूरों की पूरी कमाई इन दुकानो में चली जाती है। यहाँ के निवासियों एवं महिलाओं ने आपत्तियाँ की, विरोध में धरने दिए क्योंकि यह दुकान सरकारी नीति के खिलाफ है। इसलिए प्रशासन ने हर बार बंद करने का आश्वासन दिया लेकिन कई साल हो गए, यह नही हो पाया । उन्होंने कहा कि मैंने प्रशासन को एक हफ़्ते के अंदर दुकान एवं आहाता बंद करने की चेतावनी दी है।

कोई टिप्पणी नहीं