Breaking News

अनुराग करोलिया बने मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला हरदा के जिलाध्यक्ष

अनुराग करोलिया बने मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला हरदा के जिलाध्यक्ष

जिला अध्यक्ष सहित सभी तहसील अध्यक्षों का हुई निर्वाचन 


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : मध्यप्रदेश पटवारी संघ के बहुप्रतीक्षित जिलाध्यक्ष एवं समस्त 6 तहसीलों के चुनाव प्रांतीय निर्देश पर गठित निर्वाचन दल द्वारा स्थानीय श्री पारसनाथ हरसूद वाली जैन धर्मशाला में संपन्न कराएं। जिसमें जिलाध्यक्ष के लिए दो दावेदारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की जिसमें सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष पद पर टिमरनी तहसील के वरिष्ठ पटवारी अनुराग करोलिया निर्वाचित हुए, वहीं सभी छह तहसीलों के निर्वाचन भी संपन्न कराए गए। 

निर्वाचन अधिकारी राजीव जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांत अध्यक्ष उपेंद्र सिंह बाघेल द्वारा हरदा जिले के जिला अध्यक्ष का कार्यकाल पूर्ण होने से तथा समस्त तहसीलों में निर्वाचन कार्य के लिए पत्र जारी किया गया था। प्रांत से मिले निर्देश पर हरदा जिले में चुनाव अधिकारी बैतूल जिले के वरिष्ठ पटवारी केशव कांत कोशे तथा हरदा जिले के पटवारी सतीश जोशी, सुरेश जोशी, राजीव जैन के द्वारा संघ के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराई गई । हरदा जिला अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों अनुराग करोलिया और अशोक मालवीय द्वारा निर्धारित समय अवधि में अपने नामांकन दाखिल किए गए थे बाद में सभी उपस्थित पटवारी साथियों की सहमति और सर्वसम्मति से अशोक मालवीय द्वारा अपना नाम वापस लेकर अनुराग करोलिया को समर्थन दिया गया जिस पर सर्वसम्मति से हरदा जिले के जिला अध्यक्ष पद पर पटवारी अनुराग करोलिया को निर्वाचित घोषित किया गया। 


इसी प्रकार हरदा जिले की सभी छह तहसील तहसील अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्वाचन संपन्न हुए। हरदा जिले की 6 तहसीलों के अध्यक्षों के निर्वाचन में तहसील टिमरनी से विजय कौशल, तहसील रहटगांव से श्याम पवार तहसील, हरदा से संतोष गौर, तहसील हंडिया से कपिल प्रधान, तहसील खिरकिया से सुरेश जोशी, तहसील सिराली से राजनारायण बट्टी तहसील अध्यक्ष चुने गए। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर द्वारा सम्मानित महिला पटवारी स्वाति रघुवंशी का पटवारी संघ द्वारा अभिनंदन किया गया।

चुनाव कार्य संपन्न होने के पश्चात पटवारी संघ के सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों को पुष्प हार पहनाकर अभिनंदन किया गया । इसके साथ ही बैतूल जिले से आए जिलाध्यक्ष जितेंद्र पवार, चुनाव अधिकारी केशव कांत कोशी तथा जगन्नाथ कुमरे, विवेक मालवीय, हरदा जिले के पूर्व अध्यक्ष सुमेर सिंह राजपूत का शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तत्पश्चात उपस्थित सभी साथियों ने सामूहिक माधुरी भोज का आनंद लिया।


हरदा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अनुराग करोलिया एवं सभी छह तहसील अध्यक्षों को हरदा जिले के पटवारी अशोक मालवीय, लादूराम धुर्वे, दिनेश सिंह, गोकुल प्रसाद घाटे, प्रहलाद धानक, संदीप भायरे, सुनील गौर, विशाल राजपूत, जवाहर पटेल, रमेश नाग, उदय सिंह उईके, मूरत सिंह चौहान, राजेश वर्मा, राजेश बांके, दीपिका राजपूत, स्वाति रघुवंशी, किरण मिश्रा, श्रेया तोमर, सपना जगेत, उमा चंदेरी, शशि शेखर, अजय चौहान, अंकित गौर, राहुल कनाडे, बृजेश चौबे, विशाल ठाकुर, विकास पवार, दुर्गेश उईके, घनश्याम लोखंडे, पवन कैथवास आदि सहित उपस्थित पटवारियों द्वारा बधाइयां देते हुए शुभकामनाएं दी गई और पुष्प आर पहनाकर अभिनंदन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं