Breaking News

मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा के सातवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने डी पी गोयल

मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा के सातवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने डी पी गोयल


6 माह मे एक लाख सदस्य बनाने का दिलाया संकल्प, अग्रसेन जयंती पर हो स्वैच्छिक अवकाश


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : मध्य्प्रदेश अग्रवाल महासभा साधारण महासभा की बैठक एवं त्रेवार्षिक चुनाव आज  अग्रवाल विश्रान्ति भवन ( जुमेराती) भोपाल मे सम्पन्न हुए इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष गोविन्द गोयल ने अपने उदबोधन मे कहा की अग्रवाल महासभा का देश प्रदेश मे नाम है और जो कार्य महासभा ने किया वह अपने आप मे एक सरहानीय कार्य रहा है अब यह महासभा घर घर तक अपनी पहुंच बनाएगा और इस कार्य को डी. पी. गोयल जी करेंगे। श्री राम एड  एजेंसी के संचालक सुनील गर्ग ने कहा की समाज के लिए  जहाँ भी ज़ब भी मेरी जरूरत हो मे सदैव तैयार रहूंगा अग्रवाल महासभा देश, प्रदेश मे अपना नाम  रोशन करे यह मेरी शुभकामनायें है l

अग्रवाल महासभा के निर्वाचन चुनाव  अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल, महेश दीक्षित के समक्ष चुनाव मे पक्ष और समर्थक के नाम जमा कराए गये जिसमे एक मात्र नाम डी. पी. गोयल का  आया जो निर्विरोध  निर्वाचित होने की घोषणा की गई, डी. पी. गोयल सातवीं बार मप्र अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष बने इस अवसर पर डीपी गोयल ने कहा की 6 माह मे अग्रवाल महासभा के एक लाख सदस्य  होंगे जो सभी को मिलकर यह कार्य करने का संकल्प दिलाया गया l

श्री गोयल ने आगे कहा की मेरा परिश्रम आपका सहयोग मिला तो निश्चित ही यह महासभा की प्रदेश, देश मे सेवा के क्षेत्र  मे अलग ही पहचान होंगी, साथ ही सेवा के कार्य  करते हुए  हम अपनी पहचान बनाये इस अवसर पर अग्रवाल समाज के वरिष्ठ श्री अजय अग्रवाल, सुनील गर्ग,

पूनम  गर्ग ,प्रहलाद दास अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजकिशोर अग्रवाल कटनी, नवनीत अग्रवाल, ब्रजकिशोर अग्रवाल, सुरेश गोयल उज्जैन, श्री मति रश्मि अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, कैलाश मित्तल जोरा, के.एल. अग्रवाल, राजेंद्र मित्तल, बी.के सांघी  एडवोकेट, एच, एल गर्ग,सहित बड़ी संख्या अग्रवाल बंधु उपस्थित थे। मंच संचालन संजय जी  मेड़तिया  ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं