Breaking News

राजस्व विभाग वसूली करने बकायादारों की प्रापर्टी करेगा कुर्क

राजस्व विभाग वसूली करने बकायादारों की प्रापर्टी करेगा कुर्क, करोड़ों रुपए की वसूली है बाकी...

कृषि भूमि का डायवर्जन कर व्यावसायिक उपयोग करने वालों से...

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : राजस्व विभाग ने डायवर्जन सहित अन्य वसूली तेज कर दी है। मार्च में करीब तीस करोड़ की वसूली बाकी है। जिसको देखते हुए सभी सर्कलों के तहसीलदारों ने बड़े बकायादारों को नोटिस भेजकर राशि जमा करने के निर्देश दिए हैं। राशि जमा न करने वालों की प्रॉपर्टी कुर्क की जाएगी। जिले में डायवर्जन, लीज, भू-भाटक सहित सरकारी जमीनों के आवंटन को लेकर सालाना वसूली की जाती है। इसमें सबसे अधिक प्रॉपर्टी डायवर्जन वाली है, जो खेती की जमीन पर व्यावसायिक गतिविधियां कर रहे हैं।


उल्लेखनीय है कि कृषि भूमि का डायवर्जन करवा कर व्यावसायिक उपयोग कर रहे लोगों द्वारा समय पर डायवर्सन की राशि जमा नहीं करने के कारण राजस्व विभाग को सरकार द्वारा टारगेट दिया गया है, जिसके चलते राजस्व विभाग का अमला वसूली के लिए कड़े कदम उठाने को बाध्य हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं