Breaking News

शराब की दुकान पर जो पत्थर मैंने मारा, वह प्रदेश की स्त्रियों एवं बच्चियों के सम्मान के लिए : उमा भारती

शराब की दुकान पर जो पत्थर मैंने मारा, वह प्रदेश की स्त्रियों एवं बच्चियों के सम्मान के लिए : उमा भारती

उमा भारती ने लिखी मुख्यमंत्री शिवराज को चिट्ठी

लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : राजधानी भोपाल में शराब दुकान में घुसकर पत्थर मारने की घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कहा है कि शराब की दुकान में जो पत्थर मैंने मारा है वह प्रदेश की स्त्रियों को एवं बच्चियों के सम्मान के लिए हुआ है। 

सीएम शिवराज को लिखे पत्र में उमा भारती ने कहा है कि प्रदेश में शराबबंदी को लेकर डेढ़ साल पहले उन्होंने मुख्यमंत्री से चर्चा की थी और मुख्यमंत्री ने सकारात्मक जवाब दिया था। चौहान से उन्होंने कहा कि आप की ओर से जागरूकता अभियान शुरू करने के लिए कहा गया था। इसको लेकर उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी वीडी शर्मा से भी कई बार बात की और वह भी इससे सहमत हैं। उन्होंने कहा है कि कल वे बरखेड़ा पठानी पहुंची थीं और वहां महिलाओं ने रोते हुए बताया कि बेटियों, महिलाओं के साथ वहां अभद्रता की जाती है। मैं एक महिला हूं और रोती हुई महिलाओं के सम्मान की रक्षा में मैंने पूरी ताकत पत्थर शराब की बोतलों में मारा है, क्योंकि वह दुकान नियम विरुद्ध जगह पर है। जो पत्थर मैंने मारा है वह प्रदेश की स्त्रियों को एवं बच्चियों के सम्मान के लिए हुआ है। 

कोई टिप्पणी नहीं