Breaking News

पंचायत सचिव की वेतन वृद्धि रोक कर वित्तीय अधिकार वापस लेने के दिये कलेक्टर ने निर्देश

पंचायत सचिव की वेतन वृद्धि रोक कर वित्तीय अधिकार वापस लेने के दिये कलेक्टर ने निर्देश

शराबी उचित मूल्य दुकान संचालक पर  लगाया 15 हजार का अर्थदंड

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिले के टिमरनी विकासखंड के आदिवासी बहुल दूरस्थ ग्राम रवांग के दौरे पर पहुंचे कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने वहाँ चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी । इस दौरान ग्राम रवांग में कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीणों की शिकायत पर पंचायत सचिव मधु पाटिल की वेतन वृद्धि रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत सचिव श्री पाटिल के वित्तीय अधिकार वापस लेने संबंधी आदेश भी जारी करने के निर्देश दिए। 


उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि गांव में पंचायत सचिव नहीं आते हैं, इस कारण से ग्रामीणों की समस्याएं हल नहीं हो पा रही है ग्राम रवांग में कलेक्टर श्री गर्ग ने उचित मूल्य की दुकान संचालक जब्बार खान पर ₹15000 का अर्थदंड लगाने के निर्देश भी दिए ग्रामीणों ने दुकानदार द्वारा शराब पीकर आने तथा ग्रामीणों को पात्रता अनुसार खाद्यान्न वितरण न करने की शिकायत कलेक्टर श्री गर्ग से की थी। उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के उपयंत्री का वेतन भी आगामी आदेश तक रोकने के निर्देश दिए तथा गांव के पटवारी को निर्देश दिए कि गांव के सभी अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के ग्रामीणों के जाति प्रमाण पत्र यथाशीघ्र बनाकर उपलब्ध कराएं ताकि ग्रामीणों को उसके आधार पर योजनाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा एवं एसडीएम महेश बडोले सहित अन्य विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं