Breaking News

ग्रामीण अप्रैल तक तय कर लें गांव का गौरव दिवस मनाने की तारीख : CM शिवराज

ग्रामीण अप्रैल तक तय कर लें गांव का गौरव दिवस मनाने की तारीख : CM शिवराज

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैं अपने गांव के लिए क्या कर सकता हूं? इस विचार के साथ हमने गांव का गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया है। गांव अगर ठान लें तो सरकार के साथ मिलकर विकास के कार्य और कई नवाचार किए जा सकते हैं। मेरा आग्रह है कि सभी गांव अप्रैल के महीने तक गौरव दिवस की तारीख तय कर लें। मन में यही भाव है कि अपने गांव को कैसे आगे बढ़ाएं। गांव आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा। हमारी परम्पराएं, जीवन मूल्य, कारीगरी, कला आगे बढ़ेगी और गांव में समृद्धि भी आएगी। गांव को गौरव से भर दीजिए। गांव में उत्पादक समूहों का गठन किया जाए।


सीएम चौहान ने ये बातें गौरव दिवस को लेकर प्रदेश के ग्रामीणों से वर्चुअल संवाद के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि गांव के गौरव दिवस को आनंद का माध्यम बनाएं। खेलकूद के साथ गीत-संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखें। बच्चों, युवाओं, महिलाओं के साथ बुजुर्ग जनों के लिए भी प्रतियोगिताएं उन्हें आनंदित करेंगी, इसका भी समावेश रखें। गांव तेजी से बढ़ेंगे तो प्रदेश उन्नति करेगा। मध्यप्रदेश गौरवान्वित होगा तो हम नये आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे। यदि सभी ग्रामवासी सरकार के साथ अपने गांव के विकास में जुट जाएं तो आपका गांव आदर्श गांव बन सकता है। अपने लिए जिए तो क्या जिए, हमारी जिम्मेदारी हमारे गांव के लिए भी है। गांव अपने विकास का मास्टर प्लान भी बना लें। कुछ विशेष बिंदुओं का ध्यान रखें, जैसे गांव को स्वच्छ-सुंदर बनाएं रखने के प्रयासों को मजबूत करें, मांगलिक अवसरों पर पौधरोपण करें, आंगनबाड़ी को अनाज दान करें, स्कूल को बेहतर बनाएं, गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएं। अकेला एक आदमी प्रयास करता है तो उसके समक्ष अधिक चुनौतियां होती हैं लेकिन सामूहिक रूप से हम सब प्रयास करें तो कार्य आसान हो जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं