Breaking News

सामान्य वर्ग कल्याण आयोग की कार्यशाला में बोले CM, सामाजिक न्याय के साथ समरसता पर हो रहा काम

सामान्य वर्ग कल्याण आयोग की कार्यशाला में बोले CM, सामाजिक न्याय के साथ समरसता पर हो रहा काम

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश को जातियों में बांटने का षड़यंत्र चल रहा है लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। हमारी सरकार सामाजिक न्याय के लिए काम कर रही है और सामाजिक न्याय के साथ सामाजिक समरसता का भी ध्यान रखा जा रहा है। गरीबी जाति देखकर नहीं आती है, इसलिए सामान्य वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए जो सुझाव कार्यशाला के माध्यम से सामने आएंगे, उस पर सरकार मंथन कर निर्णय लेगी। 

प्रशासन अकादमी में आयोजित मध्यप्रदेश राज्य सामान्य वर्ग कल्याण आयोग की दो दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर सीएम चौहान ने कहा कि पूर्व में सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग की अनुशंसा के आधार पर सामान्य वर्ग के निर्धन परिवारों के लिए सरकार ने कई योजनाएं छात्रवृत्ति और उच्च शिक्षा को लेकर बनाई थीं। अब रा्जय सामान्य वर्ग कल्याण आयोग के मंथन के बाद जो सुझाव आएंगे, उसे अमल में लाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सर्वसमाज का विकास सरकार का ध्येय है। शिक्षा, रोजगार, समाज में सुव्यवस्था के सुझावों के आधार पर छात्रवृत्ति, शिष्यवृति योजनाएं बनाएंगे। इस कार्यक्रम में मंत्री विश्वास सारंग, अध्यक्ष गौ-पालन एवं गौ-संवर्धन बोर्ड स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि, राज्य सामान्य वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा समेत सामान्य वर्ग के नागरिक मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं