Breaking News

भोपाल में गिरफ्तार हुए JMB संगठन के आतंकियों को फंडिंग कोलकाता से हो रही थी : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल में गिरफ्तार हुए JMB संगठन के आतंकियों को फंडिंग कोलकाता से हो रही थी : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल : गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि भोपाल में एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकियों को फंडिंग पश्चिम बंगाल के कोलकाता से हो रही थी। इसकी जानकारी के बाद अब प्रदेश की पुलिस फंडिंग करने वालों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए आज ही कोलकाता रवाना हो रही है। इन आतंकियों के पास से जो वीडियो मिले हैं, उसमें यह बात भी सामने आई है कि इनके द्वारा पेट्रोल बम बनाने की ट्रेनिंग देने का काम किया जा रहा है। जिहादी सामग्री की बात तो पहले ही सामने आ चुकी है। 

मंत्री मिश्रा ने कहा कि कोलकाता से फंडिंग करने वालों के अलावा लोकल लेवल पर भी फंडिंग करने वाले दो लोगों के नाम सामने आए हैं जो इन्हें सहायता और फंडिंग कर रहे थे। इनके बारे में जानकारी जुटाने और जांच का काम भी चल रहा है। जेएमबी संगठन के आतंकियों के बारे में पुलिस की अभी और सर्चिंग जारी है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध लोगों के रिकार्ड खंगालने का काम भी किया जा रहा है। गृहमंत्री ने कहा कि जिन प्रांतों से होकर आतंकी भोपाल तक पहुंच रहे हैं, उन प्रांतों और ऐसा करने वालों को छोटी सोच त्याग कर देश की चिंता करनी चाहिए। सायबर सेल के कामों को लेकर उन्होंने कहा कि सायबर सेल सक्रियता से काम कर रही है। एक-एक बातों को नए उपकरणों के साथ बारीकी से अध्ययन कर अपराध के तरीकों पर एक्शन लिया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं