Breaking News

हरदा जिले के 200 वृद्धजन सोमनाथ व द्वारका की निःशुल्क यात्रा करेंगे

हरदा जिले के 200 वृद्धजन सोमनाथ व द्वारका की निःशुल्क यात्रा करेंगे


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश के ऐसे वरिष्ठ नागरिक को जो कि 60 वर्ष से अधिक आयु के है तथा आयकर दाता नहीं है, उन्हें प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न तीर्थ स्थानों की यात्रा  मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत शासकीय खर्चे पर कराई जायेगी। आगामी 22 से 28 अप्रैल के बीच हरदा, खण्डवा व नर्मदापुरम् जिले के वरिष्ठ नागरिक सोमनाथ ज्योतिर्लिंग व द्वारकापुरी की यात्रा करेंगे। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि इस यात्रा में हरदा जिले के 200 यात्री, तीर्थ यात्रा पर जायेंगे, जिनमें हरदा तहसील के 50, हंडिया, टिमरनी, रहटगांव, खिरकिया व सिराली तहसीलों के 30-30 यात्री शामिल होंगे। इसके लिये 13 अप्रैल तक आवेदन लिये जायेंगे। सभी यात्रियों का कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र जरूरी होगी तथा तीर्थ यात्रियों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं