Breaking News

अवैध शराब पकडऩे गए आबकारी पुलिस के वाहन से 2 वर्षीय बालक की मौत

अवैध शराब पकडऩे गए आबकारी पुलिस के वाहन से 2 वर्षीय बालक की मौत

गुस्साए आदिवासियों ने 1 वाहन को जलाया, 2 में की तोडफ़ोड़

ग्रामीणों ने आबकारी विभाग के प्रधान आरक्षक सहित 5 लोगों को बनाया बंधक


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। छिपाबड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनपुरा में आज आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब पकडऩे के लिए गई थी। इस दौरान आबकारी विभाग के वाहन की चपेट में आने से एक 2 वर्षीय बालक की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आबकारी विभाग के वाहन में आग लगा दी। साथ ही 2 अन्य वाहन में तोडफ़ोड़ कर दी। ग्रामीणों का गुस्सा इतने से भी शांत नहीं हुआ उन्होंने आबकारी विभाग के प्रधान आरक्षक सहित 5 सैनिकों को भी बंधक बना लिया। ग्राम में हालात तनाव पूर्ण बने हुए है। स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटना के 4 घंटे बाद भी पुलिस और प्रशासन गांव में नहीं घुस सका है। 


जानकारी के मुताबिक ग्रामीण लाठिया और पत्थर हाथों में लेकर किसी को भी गांव में घूसने नहीं दे रहे है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह वर्धमान, एसडीएम सहित अन्य पुलिस अमला मौजूद है। ग्रामीणों से संपर्क कर स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी आज शाम लगभग 5 बजे आबकारी विभाग का अमला वाहनों में भरकर ग्राम सोनपुरा अवैध शराब पकडऩे पहुंचा था। इसी बीच ग्राम के देवेन्द्र पिता विरेन्द्र कोरकू 2 वर्ष की आबकारी वाहन के चपेट में आने से मृत्यु हो गई। इस घटना के पश्चात ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने आबकारी विभाग के अमले पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने आबकारी विभाग के वाहन को आग के हवाले कर दिया। वही 2 अन्य वाहनों में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। उन्होंने आबकारी अमले के कुछ सदस्यों के साथ मारपीट कर उन्हे बंधक भी बना लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों से संपर्क कर स्थिति को सामान्य करने के प्रयास में जुटे हुए है। विज्ञापन : 


कोई टिप्पणी नहीं