Breaking News

विश्नोई समाज का 31वा‌ं सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न, 15 जोड़े ने तो हम एक दूसरे का हाथ

विश्नोई समाज का 31वा‌ं सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न, 15 जोड़े ने तो हम एक दूसरे का हाथ


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। मध्य क्षेत्र विश्नोई सभा नीमगांव, सामूहिक विवाह समिति नीमगांव व विश्नोई मंडल खातेगांव के संयुक्त तत्वावधान में विश्नोई समाज का 31वा सामूहिक विवाह सम्मेलन मंगलवार संपन्न हुआ। मध्य क्षेत्र विधानसभा के सचिव पूनम पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन विवाह समारोह की शुरुआत प्रातः 8:00 बजे से भगवान गुरु जंभेश्वर जी की वेदमई वाणी एवं मंत्रोच्चार के साथ हवन से हुई। इसके बाद विवाह प्रांगण में वधू पक्ष का आगमन हुआ और 11:00 बजे से सभी बारातियों का आगमन हुआ। 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक भोजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके बाद अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया।

आयोजन में 15 जोड़ों ने अग्नि देव को साक्षी मानकर नव दांपत्य जीवन में प्रवेश किया। समाज के लोगो के द्वारा इस आयोजन के लिए 4,04,000/- रुपए की सहयोग राशि समिति को प्रदान की गई। कार्यक्रम में राजस्थान, हरियाणा से सामाजिक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल, पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल और पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार ने वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया।

श्री पंवार ने बताया कि इस अवसर पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा शहर तवा कॉलोनी में स्थित श्री जंभेश्वर मांगलिक भवन में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 11,25000/- रुपए राशि की घोषणा की। मध्य क्षेत्र बिश्नोई सभा के अध्यक्ष आत्माराम पटेल ने मंत्री महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया।

सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष नानकराम बेनीवाल,विश्नोई मंडल खातेगांव के सचिव राजेश पवार, रामभरोस खिलेरी, श्यामलाल बाबल, उमेश पटेल, प्रवीण खोड, हरनारायण जानी, रमेश लोल, गोविंद जानी रामभरोस सारण, शिवनारायण झुरिया, रामदयाल झुरिया, शरद पवार, परमानंद गिला, रामजीवन गोदारा, ब्रजमोहन जानी, बृजेश जानी, अजय कपासिया, अवध लोल, मनीष बेनीवाल, राजेश पवार, वीरेंद्र भादू, सुनील मांजू उपस्थित रहे। संचालन ब्रजमोहन जानी एवं सुहागमल पवार ने किया। सामूहिक विवाह समिति नीमगाव ने उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया।

विज्ञापन :


कोई टिप्पणी नहीं