Breaking News

सत्र के पहले दिन ही एक हज़ार आदिवासी बच्चों को बांटी दो जोड़ी स्कूल यूनिफार्म

सत्र के पहले दिन ही एक हज़ार आदिवासी बच्चों को बांटी दो जोड़ी स्कूल यूनिफार्म

राजाबरारी की महिलाओं ने समयबद्ध रूप से पूर्ण किया सिलाई का काम

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा (विजयसिंह ठाकुर) : राजाबरारी एस्टेट द्वारा वनांचल में संचालित नौ शालाओं के एक हज़ार छात्र छात्राओं को सत्र के प्रथम दिन ही दो जोड़ी यूनिफार्म उपलब्ध करवा कर ग्रामीण महिलाओं ने एक उत्कृष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया है। यूनिफार्म में शर्ट निक्कर पैंट सलवार फ्रॉक चुन्नी मास्क इत्यादि प्रदान किये गए हैं। इन शालाओं में राजाबरारी, कचनार, टेमरु बहार, गुलरधाना, मोगराधाना, मरापडोल, महागांव, सालाई इत्यादि शामिल रहे। एस्टेट के प्रबंधक रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ विशाल साहनी द्वारा स्वयं सभी स्कूलों में जा कर वितरण की कार्यवाही का अवलोकन किया गया।  


30 वर्षों से राजाबरारी की महिलाएं सिल रहीं है यूनिफॉर्म

शासन ने जहां गत तीन वर्षों से गणवेश सिलाई का काम स्व सहायता समूहों को सौंपा है वहीं राजाबरारी ऐस्टेट के सभी स्कूलों की यूनिफार्म तीन दशकों से प्रशिक्षित ग्रामीण महिलाओं द्वारा सिली जाती रहीं हैं। गत वर्ष राजाबरारी के पाँच समूहों ने हरदा जिले के लगभग 70 स्कूलों के किये गणवेश निर्माण कर कार्य उच्च गुणवत्ता से पूर्ण किया था।

38 लाख सालाना का रहा टर्नओवर

पिछले वर्ष कोरोना महामारी के दौरान भी राजाबरारी की महिलाओं नें दयालबाग यूनिवर्सिटी, वस्त्र मंत्रालय व आजीविका मिशन की योजनाओं के अंतर्गत 38 लाख से अधिक का उत्पादन व बिक्री की। इससे लगभग पचास महिलाओं को कुल 12 लाख की शेष आमदनी हुई।

दयालबाग यूनिवर्सिटी का कौशल विकास में प्रमुख योगदान

राजाबरारी एस्टेट में शिक्षा व कौशल विकास के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते हुए दयालबाग यूनिवर्सिटी द्वारा कई सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। यूनिवर्सिटी के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संबंधों के तहत वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, विज्ञान व प्रौधोगिकी विभाग, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी, सेनेका कॉलेज इत्यादि के साथ मिल कर कई योजनाएं ऐस्टेट में संचालित की जाती हैं। ग्रामीण विकास के आजीविका मिशन की योजनाओ के वनांचल में क्रियान्वयन में सक्रीय योगदान दिया जाता है। आत्मा आदिनाम व आम कारखाना बैनर के अंतर्गत यूनिवर्सिटी के कौशल विकास कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। दयालबाग यूनिवर्सिटी को राजाबरारी क्षेत्र में कौशल विकास कार्यों हेतु तत्कालीन केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल द्वारा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के राष्ट्रीय विश्वकर्मा अवार्ड से भी सम्मानीय किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं