Breaking News

दबंगों ने किया सरकारी कुंए पर अतिक्रमण, शिकायत पर कलेक्टर ने दिए अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश

दबंगों ने किया सरकारी कुंए पर अतिक्रमण, शिकायत पर कलेक्टर ने दिए अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश

लापरवाह कर्मचारियों को किया दंडित...


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : साहब गांव के सरकारी कुए पर  कुछ दबंग व्यक्तियों ने कब्जा कर रखा है जिससे आम आदमी वहां  से पानी नहीं भर पाते हैं, इस भीषण गर्मी में गरीब परिवार पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। यह शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर ऋषि गर्ग को चौपाल में बताई। कलेक्टर श्री गर्ग ने एसडीएम टिमरनी को सरकारी कुएं से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने एक ग्रामीण माखन पुत्र मांगीलाल की भूमि का सीमांकन कराने के निर्देश भी तहसीलदार को दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने बुधवार को टिमरनी विकासखंड के ग्राम कपासी का दौरा किया और वहां के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया ।  

कलेक्टर श्री गर्ग ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक को गांव की गरीब महिलाओं को स्व सहायता समूह से जोड़ने के लिए भी निर्देशित किया । भ्रमण के दौरान पटवारी , सचिव व ग्राम रोजगार सहायक के कार्य में लापरवाही पाए पाए जाने पर कलेक्टर श्री गर्ग ने तीनों की वेतन वृद्धि रोकने व उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए ।  गांव की महिलाओं ने बताया कि गांव में हैंडपम्प खराब है और पानी की समस्या बनी रहती है , जिस पर उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को हैंडपम्प सुधारने के निर्देश दिए।  इस दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड की जांच कर जननी सुरक्षा एवँ प्रसूति सहायता योजना की हितग्राही महिलाओं का सत्यापन कर देखा कि उन्हें प्रसूति सहायता व जननी सुरक्षा योजना का लाभ मिला है कि नहीं। उन्होंने ग्राम कपासी में गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की जानकारी भी विकास खंड चिकित्सा अधिकारी से ली।

कोई टिप्पणी नहीं