Breaking News

कमलनाथ ने छोड़ा नेता प्रतिपक्ष का पद, डॉ गोविंद सिंह को मिली जिम्मेदारी

कमलनाथ ने छोड़ा नेता प्रतिपक्ष का पद, डॉ गोविंद सिंह को मिली जिम्मेदारी

भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अंततः नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ दिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री के नाथ को लिखे गए पत्र में इसकी पुष्टि हुई है। वेणुगोपाल के पत्र के मुताबिक कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनका नेता प्रतिपक्ष पद दिया गया इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ गोविंद सिंह को पार्टी में ने नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है। गौरतलब है कि कांग्रेस में पिछले 2 साल से नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर खींचतान चल रही थी। नाथ पर नेता प्रतिपक्ष या पीसीसी चीफ में से कोई एक पद छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था। इसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ दिया है। अब वे विधानसभा में विधायक के तौर पर ही मौजूद रहेंगे।

हरदा जिले में सर्व सुविधा युक्त...



कोई टिप्पणी नहीं