Breaking News

खरगोन में जिनके घर जले, उन्हें मकान बनाकर देगी सरकार, तीर्थ दर्शन में शामिल होंगे अंबेडकर के पंच तीर्थ

खरगोन में जिनके घर जले, उन्हें मकान बनाकर देगी सरकार, तीर्थ दर्शन में शामिल होंगे अंबेडकर के पंच तीर्थ

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देश में बाबा साहेब अम्बेडकर को समर्पित पंचतीर्थ की स्थापना हुई। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में पंचतीर्थ को सम्मिलित किया जाएगा जिससे बाबा साहेब के अनुयायी सुविधाजनक उनसे सम्बंधित स्थलों का दर्शन कर सकें। इसके साथ ही छोटे कारोबार करने वालों के लिए एक लाख रुपए की आर्थिक कल्याण योजना भी इस वर्ग के युवाओं के लिए शुरू की जाएगी।

 उन्होंने राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश में यदि किसी ने दंगा फैलाया तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंगाइयों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग षडयंत्र कर रहे हैं कि प्रदेश में आग लग जाए, दंगे भड़क जाएं लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। जो ऐसा करेगा, उससे नुकसान की वसूली भी करेंगे और सजा भी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने आगर-मालवा और रीवा में अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही का जिक्र करते हुए कहा कि अपराधी, किसी भी धर्म या जाति का हो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। प्रदेश में हर जाति, धर्म और समाज का व्यक्ति सुरक्षित है। सामाजिक सद्भाव, बंधुत्व, भाईचारा और सर्वधर्म सम्भाव हमारे लिए सर्वोपरि है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हाल ही में खरगोन में हुई अशांति में जिन परिवारों के घर जले हैं, उन्हें राज्य सरकार घर बनाकर देगी। इस कार्यक्रम में मंत्री मीना सिंह, तुलसी सिलावट, प्रभुराम चौधरी, जगदीश देवड़ा, विश्वास सारंग, प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। इसके पहले सीएम चौहान ने इंदौर जिले के महू पहुंचकर बाबा साहब की जन्म स्थली पर उन्हें नमन किया और अजा वर्ग के लोगों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। 

कोई टिप्पणी नहीं