Breaking News

भाजपा की कार्य पद्धति का अंग है प्रशिक्षण - अमरसिंह मीणा

भाजपा की कार्य पद्धति का अंग है प्रशिक्षण - अमरसिंह मीणा

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : विश्व की सबसे बड़ी पार्टी लगातार कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण के माध्यम से तैयार करती रहती है नए कार्यकर्ताओं का पार्टी में प्रशिक्षण के माध्यम से कार्य पद्धति को समझना और पार्टी की विचारधारा के अनुरूप जनमानस की भावनाओं में अपना एक स्थान बनाना योजनाएं हो या फिर पार्टी के कार्यक्रम उन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना एवं अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभान्वित करते हुए मुख्यधारा में लाना यही भारतीय जनता पार्टी की कार्य पद्धति एवं रीति नीति है ।

उक्त बातें कहते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा ने बताया कि विगत माह में बूथ विस्तारक अभियान के तहत नए कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ा गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 8 मंडलों में लगभग 16000 नए कार्यकर्ताओं को जोड़कर प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ समिति की संरचना की गई पार्टी के कार्यक्रमों एवं सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए बूथ समिति के माध्यम से नीचे तक पहुंचने का एवं जनता से सीधे जोड़ने का सशक्त माध्यम जिसे त्रिदेव का नाम दिया गया है उनका प्रशिक्षण होगा जिसने पार्टी के रीति नीति एवं कार्य पद्धति के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी इसी क्रम में दिनांक 29 अप्रैल को हरदा ग्रामीण मंडल, हंडिया मंडल ,हरदा नगर मंडल एवं रहटगांव मंडल की कार्यशाला मंडल केंद्रों पर आयोजित होगी इन सभी कार्य शालाओं में सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं का भी प्रशिक्षण होगा जो सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी की रीति नीति एवं कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे इस हेतु प्रत्येक मंडल में उनके प्रभारी मंडल अध्यक्ष एवं त्रिदेव प्रशिक्षण के साथ सोशल मीडिया के वक्ता प्रशिक्षण देने के लिए उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ,टिमरनी विधायक संजय शाह ,जिला प्रभारी विकास विरानी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र जैन, जिले के महामंत्री एवं उपाध्यक्ष मंत्री सहित जिले की कोर टीम एवं मंडलों के पार्टी के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। सभी कार्यकर्ता जो अपेक्षित श्रेणी के हैं इस कार्यशाला में अपनी सहभागिता दर्ज कराएं। 


कोई टिप्पणी नहीं