Breaking News

राजस्व अमले ने खेल मैदान की शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाकर कब्जा पंचायत को सौंपा

राजस्व अमले ने खेल मैदान की शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाकर कब्जा पंचायत को सौंपा


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : तहसील हंडिया के राजस्व अमले ने आज अबगांवकलां में खेल मैदान की शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाकर कब्जा पंचायत को सौंपा ।  भूमि पर शासकीय भूमि होने का बोर्ड लगवाकर अतिक्रमण करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी। ग्राम अबगांवकलां में प्रशासन ने खेल मैदान की शासकीय अतिक्रमित भूमि पर राजस्व अमले ने जेसीबी मशीन चलवाकर.,खसरा नम्बर 12/2/घ रकबा 0.809 हें में अवैध रूप से बोई मूँग की फसल नष्ट किया ओर बोर्ड लगाकर ग्राम सहायक की सुपुर्दगी में भूमि दी। इस दौरान प्रभारी तहसीलदार नेहा दुबे, नायब तहसीलदार आशीष मिश्रा, राजस्व निरीक्षक धर्मेन्द्र सोलंकी, पटवारी जितेन्द्र ठाकुर, ग्राम कोटवार के साथ ही पुलिस बल ओर पंचायत सचिव उपस्थित रहे।



गौरतलब है कि कलेक्टर ऋषि गर्ग द्वारा शुक्रवार को चौपाल में दिए निर्देश के पालन में शनिवार को हंडिया प्रशासन ने थाना हंडिया के पुलिस बल की उपस्थिति में ग्राम अबगांवकलां में खेल मैदान हेतु सुरक्षित शासकीय भूमि कुल रकबा दो एकड़ पर से अतिक्रमण हटाया। इस भूमि पर मांगीलाल पिता जगमल विश्नोई एवं रामाधार पिता फत्तू बलाही दोनों निवासी अबगांवकलां द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। इस भूमि से अतिक्रमण हटाकर भूमि को अधिग्रहित कर बोर्ड लगाकर ग्राम पंचायत सह सचिव संतोष नागले के सुपुर्दगी में सौंपी गई।


कोई टिप्पणी नहीं